INX मीडिया केस: पी चिदंबरम से पूछताछ करने तिहाड़ पहुंची ED की टीम, कार्ति और नलिनी भी मौजूद
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में ईडी की टीम पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए आज तिहाड़ जेल पहुंच गई है। कल ही विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ और अरेस्ट की इजाजत दी थी। इस बीच चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम मां नलिनी के साथ तिहाड़ पहुंच चुके हैं। ईडी ने पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की है, जिस पर कोर्ट ने जेल में पूछताछ की इजाजत दी है। अदालत ने कल दिए अपने आदेश में कहा था कि पूछताछ के बाद आए निष्कर्षों के बाद ही एजेंसी अरेस्ट करने पर अपना फैसला ले सकती है। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में राउज एवेन्यू अदालत ने जांच एजेंसी को 30 मिनट का वक्त पूछताछ के लिए तय किया है। स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने कहा, ‘मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी को प्रवर्तन निदेशालय अरेस्ट कर सकती है अगर पर्याप्त सबूत हैं तो, इसमें कोर्ट को दखल देने की जरूरत नहीं है। अगर आरोपी पहले से ही किसी अन्य केस में हिरासत में है तो पूछताछ के लिए अनुमति की आवश्यकता है।’ जज ने अपने फैसले में आगे कहा, ‘कोर्ट की अनुमति के साथ इस तरह की पूछताछ में अगर परिस्थितियां गिरफ्तारी के लिए वाजिब हैं तो ऐसा किया जा सकता है।’