IPL 2020: PPE किट में दुबई पहुंचे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चालू होने से एक दिन पहले सभी टीमों ने उस समय राहत की सांस ली, जब उनके लिए खेल रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने पीपीई किट पहनकर दुबई एयरपोर्ट पर लैंड कर लिया. इससे पहले क्रिकेटर्स के आने को लेकर संशय के बादल छाए हुए थे. हालांकि अब भी इन क्रिकेटर्स की सेवाएं टीमों को शुरुआती मैच में नहीं मिल पाएगी, लेकिन लीग में 14 मैच का लंबा शेड्यूल होने के कारण शुरुआती आइसोलेशन पूरा करने के बाद इन सभी क्रिकेटर्स का जलवा एक बार फिर लीग को चकाचौंध कर देगा.
पीपीई किट के कारण पहचानना भी हुआ मुश्किल
सभी क्रिकेटर्स को इंग्लैंड में खत्म हुई दोनों देशों की सीरीज के बाद वहां चल रहे ‘बायो सिक्योर बबल’ से सीधे दुबई लाया गया है. इसके चले सभी क्रिकेटर्स को पीपीई किट पहनाई गई थी ताकि वे रास्ते में किसी भी कारण से जानलेवा कोरोना वायरस के संपर्क में नहीं आ सकें. पीपीई किट के कारण खिलाड़ियों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. इस कारण गुरुवार की रात में अपने क्रिकेटर्स के लैंड करने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस के साथ उनका फोटो शेयर करते हुए सवाल भी पूछा, ‘चार नए आगंतुक. क्या आप पहचान सकते हैं कि कौन सा खिलाड़ी कौन है?’ राजस्थान टीम के लिए वैसे भी क्रिकेटर्स का आगमन बेहद राहत की बात है. ये चार खिलाड़ी उसके कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith), तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), ऑलराउंडर टॉम कुरैन (Tom Curran) और एंड्रयू टाई (Andrew Tye) हैं, जिन पर टीम की योजनाओं का दारोमदार टिका हुआ है.
सनराइजर्स और केकेआर को भी राहत
एयरपोर्ट पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वार्नर (DAVID WARNER) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज और लीग में विराट कोहली के बाद सबसे महंगे क्रिकेटर पैट कमिंस (Pat Cummins) भी पीपीई किट पहनने के बावजूद पहचाने गए क्रिकेटर्स में शामिल रहे. इनके आने से दोनों ही टीमों ने चैन की सांस ली है. हालांकि पैट कमिंस को इंग्लैंड के टी20 कप्तान इयोन मोर्गन (Eon Morgan) और टॉम बेनटन (Tom Banton) के साथ दुबई से अबु धाबी के लिए रवाना होना था, जहां केकेआर ने अपना बेस बनाया हुआ है.
एयरपोर्ट पर ही हुआ कोविड टेस्ट, 36 घंटे रहेंगे आइसोलेशन में
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 21 क्रिकेटर स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई पहुंचे हैं. इन सभी का एयरपोर्ट पर ही कोविड-19 (Covid-19) यानी कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया. इन सभी खिलाड़ियों को हालांकि 6 दिन के आइसोलेशन पीरियड के बजाय 36 घंटे ही अपने होटल के कमरे में सेल्फ-आइसोलेट होना होगा, क्योंकि यह राहत आईपीएल प्रबंधन के आग्रह पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई राज्य की सरकार क्रिकेटर्स के लिए स्वीकार कर चुकी है.
हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के क्रिकेटर्स को यह राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि अबु धाबी की सरकार ने आइसोलेशन पीरियड कम करने से इनकार कर दिया था. लीग की छह टीमों ने इसी कारण अबु धाबी के बजाय दुबई में ही अपना बेस बनाया था. केवल मुंबई इंडियंस और केकेआर ने ही अपना बेस अबु धाबी में बनाया हुआ है.