झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है-रविशंकर प्रसाद
New Delhi: गुजरात की सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है. इसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी पहली बार मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
जवाब में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं. उन्होंने पिछड़े समाज का अपमान किया था. यह कहते हुए कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता. राहुल गांधी को 2019 में दिए गए उनके एक भाषण पर सजा हुई है. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि आज अपनी प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सोच समझ कर बोलता हूं तो राहुल गांधी 2019 में जो बोले थे, वह सोच समझ कर बोले थे. जब उन्होंने पिछड़ों का अपमान किया था.
गाली देने का अधिकार राहुल को नहीं
प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा कि मोदी की सबसे बड़ी संख्या पिछड़े समाज से आती है. आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता, किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं है. राहुल ने पिछड़े समुदाय को गाली दी है, बेइज्जत किया है. अगर राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है. कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका दिया, तो उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और हम इसकी भर्त्सना करती है. बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था. राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं. झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है.
राहुल गांधी को भ्रष्टाचार की बात करने से पहले शर्म आनी चाहिए, वे खुद भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी के साथ पिछले नौ सालों में जो काम किया है, आज उसी की वजह से भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. कांग्रेस को पीएम मोदी के बारे में निराधार टिप्पणी करते हुए शर्म आनी चाहिए. पेगासस को लेकर बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी ने शिकायत की थी कि उनके फोन में पेगासस है. लेकिन बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने फोन की जांच करने को कहा तो वे डर गए. उन्हें डर था कि फोन की चेकिंग होगी तो उनकी पोल खुल जाएगी.