Jagannath Rath Yatra Puja 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा में नहीं हो पा रहे हैं शामिल, तो ऐसे करें घर पर पूजा
Jagannath Rath Yatra Puja 2024: हिंदू धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि से लेकर आषाढ़ मास की दशमी तिथि तक आम जनता के बीच रहते है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन इनकी पूजा अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। और इस दिन पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होना चाहिए।
यदि आप इस रथ यात्रा में शामिल नही हो पाते है तो घर पर रहकर पूरी श्रद्धा-भाव से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर सकते है।
Jagannath Rath Yatra Puja 2024: जगन्नाथ रथयात्रा की पूजा विधि
पूजा स्थल की साफ-सफाई करके, गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें। फिर भगवान जगन्नाथ जी की बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ वाली तस्वीर या मूर्ति को चौकी पर विराजमान करें। घी का दीपक और धूप जलाएं। भगवान जगन्नाथ जी और बलभद्र, देवी सुभद्रा को अक्षत, फूल, फल, मिठाई इत्यादि अर्पित करें। भगवान जगन्नाथ जी को खिचड़ी का भोग अतिप्रिय है, लिहाजा खिचड़ी का भोग जरूर लगाएं। जगन्नाथ जी के मंत्रों का जप करें। आखिर में जगन्नाथ जी की आरती करें।
Jagannath Rath Yatra 2024: जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने के पीछे क्या है पौराणिक महत्व, यहां जाने
Jagannath Rath Yatra Puja 2024: इन मंत्रों का करें जाप
ऊँ विश्वमूर्तये जगन्नाथाय नम:
ऊँ अनंताय जगन्नाथाय नम:
ऊँ विष्णवे जगन्नाथाय नम:
इस बार जगन्नाथ यात्रा के दिन पुष्य नक्षत्र और हर्षण योग भी है, इसलिए कई गुना अधिक शुभ फल आप जगन्नाथ जी के पूजा से प्राप्त कर सकते हैं।