‘मोदी लव यू’ के नारे से गूंजा जकार्ता,पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहीं ये बातें
New Delhi:पीएम मोदी गुरुवार को इंडोनेशिया के जकार्ता शहर पहुंचे. उनके जकार्ता पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए उनके चाहने वाले पहले ही बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए. पीएम मोदी के समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया में हैं. यहां के जकार्ता शहर में उनका भव्य स्वागत किया गया. गुरुवार को जैसे ही पीएम मोदी ने जकार्ता के एयरपोर्ट पर कदम रखे. वहां हर तरफ मोदी लव यू के नारे लगना शुरू हो गए. क्या बच्चे, क्या बड़े. महिलाओं में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए खासा उत्साह देखने को मिला. लोकप्रिया नेता ने भी अपने समर्थकों के साथ जी भर कर वक्त बिताया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक्ट ईस्ट की बात कही। साथ ही इस बार के सम्मेलन की थीम को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा ‘हमारी साझेदारी चौथे दशक में पहुंच गई है। इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई देना चाहता हूं।”पिछले साल हमने भारत-आसियान मित्रता दिवस मनाया और इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया।’