J&K के पुलवामा में आतंकी हमला, पुलिस कर्मी शहीद और CRPF का एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहा है. वह घाटी में लगातार सेना और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. ताजा मामला पुलवामा का है. यहां के पिंगलाना इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) टीम को निशाना बनाया है. इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी के शहीद हो गया जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया है.वहीं, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया, ‘पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की. इस आतंकी हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. अतिरिक्त सैन्य को भेजा गया है. क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है.’
उमर अब्दुल्ला ने की घटना की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस आतंकी घटना की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘इस हमले की निंदा करते हुए मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने आज कर्तव्य के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. मैं सीआरपीएफ के घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं.’
शोपियां में मारा गया लश्कर का आतंकी
इससे पहले आज ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है. आतंकी की पहचान शोपियां के नौपोरा इलाके के नसीर अहमद भट के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के बासकुचन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
इससे पहले भी ये आतंकी सुरक्षा बलों को चकमा देकर फरार हुआ था. उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में तलाशी ले रहे थे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया.