जेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से दिया इस्तीफा, इस राज्य के बने रहेंगे सांसद
New Delhi: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश से चुनकर आए राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है. 27 फरवरी को वो गुजरात से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. ऐसे में नियम के मुताबिक, एक व्यक्ति दो जगह से सांसद नहीं हो सकता. इसलिए जेपी नड्डा ने हिमाचल के सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है. अब वो गुजरात से राज्यसभा सांसद के तौर पर अपनी सदस्यता को जारी रखेंगे.
राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने हिमाचल की सीट से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.