KALKI 2898 AD Cameos: KALKI 2898 AD में चौंकाने वाले रहे हैं इन एक्टरों के कैमियो, देखकर हो जाएंगे सरप्राइज
KALKI 2898 AD Cameos: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, ‘कल्कि 2898 एडी’ का सिनेमा प्रेमियों को लम्बे समय से इंतजार आज पूरा हो गया. अपनी पूरी भव्यता के साथ KALKI 2898 AD की कहानी विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया है, जबकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाली दीपिका पादुकोण ने SUM-80 उर्फसुमति की भूमिका निभाई है. कल्कि की कहानी ऐसे दौर की है जब दुनिया पूरी तरह से उलट-पलट गई है. जरूरत है तो एक उम्मीद की और ये उम्मीद आती है दीपिका पादुकोण के ज़रिये और यह एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
दीपिका पादुकोण के ज़रिये इस उम्मीद की किरण के रक्षक बनते हैं, अमिताभ बच्चन. वहीं कमल हासन को दीपिका पादुकोण की तलाश है. प्रभास बने हैं बाउंटी हंटर उन्हें भी दीपिका चाहिए, लेकिन अपने फायदे के लिए.
KALKI 2898 AD के लिए फैंस के एक्साइटेड होने का एक बड़ा कारण मे इस फिल्म में कमाल के कैमियोज भी हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन एक्टरों ने किया है इस फिल्म में कैमियो….
KALKI 2898 AD Cameos: विजय देवराकोंडा
विजय देवराकोंडा ने इसमें मूंछों और लंबे बालों के साथ अर्जुन के रूप में आकर लोगों का दिल जीत लिया. विजय के कई फैंस का मानना है कि विजय इस किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं और उनकी कास्टिंग को लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं.
KALKI 2898 AD Cameos: एस एस राजामौली
बाहुबली के लिए वाहवाही लुट चुके राजामौली डायरेक्टर के रूप में एक विशेष स्थान बना चुके हैं. उनके सिनेमाई करिश्मे की दुनिया इतनी प्रभावशाली होती है, कि दर्शक कुछ समय तक सब भुल जाता है. प्रभास और राजामौली फिल्म में एक मजेदार सीन के लिए फिर से साथ आए हैं. फिल्म निर्माता ने कथित तौर पर एक कॉम्पटीटर बाउंटी हंटर का रोल निभाया है.
KALKI 2898 AD Cameos: दुलकर सलमान
एक और कैमियो जिसने दिल को छू लिया है, वह है अभिनेता दुलकर सलमान का. कैप्टन के रूप में अपने रौबदार अवतार में वे बहुत अच्छे लग रहे हैं, जिन्हें प्रभास उर्फभैरव का गार्जियन दिखाया गया है.
Shatrughan Sinha displeasure: शत्रुघ्न सिन्हा ने दामाद संग दिए खूब पोज, नाराजगी की खबर पर लगा विराम, दोनों फैमिली ने साथ एंज्वाय किया डिनर
KALKI 2898 AD Cameos: मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने भी फिल्म में यादगार कैमियो किया है. मृणाल अपनी अभिनय की बारीकियों से दर्शकों पर राज करती हैं. मृणाल ने KALKI 2898 AD ने एक प्रेग्नेंट औरत का किरदार निभाया है, लेकिन वो कॉम्पलेक्स के बुरे कर्मों का शिकार बन जाती है.
KALKI 2898 AD Cameos: राम गोपाल वर्मा
एक छोटे से किरदार के लिए मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी कल्कि 2898 AD में कैमियो किया है.राम गोपाल वर्मा ने भी प्रभास के साथ मिलकर एक रेस्तरां के मालिक चिंटू की भूमिका निभाई है.