कर्नाटक का संकट गहराया,डिप्टी सीएम बनने को तैयार नहीं डीके शिवकुमार
New Delhi: कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर कांग्रेस ने 2024 की अपनी राह तो आसान कर ली। पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने में कांग्रेस आलाकमान को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सिद्धारमैया हैं जिनके राजनीतिक अनुभव का फायदा कांग्रेस उठाना चाहती है तो दूसरी तरफ डीके शिवकुमार हैं जो कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने में इनका बड़ा हाथ रहा है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने पर अपनी मुहर लगा चुका है और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम। पर इसके लिए डीके शिवकुमार मानने को तैयार नही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है। आज शाम तक इस बात का एलान हो जाएगा कि कर्नाटक की कमान किसके हाथ होगी।