Karva Chauth 2024: करवा चौथ पर पानी है निखरी त्वचा तो लगाएं ये फेस पैक, खिल जाएगा चेहरा
Karva Chauth 2024: करवाचौथ का पर्व सुहागिन स्त्रियों के लिए बहुत महत्व रखता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए दिन भर निर्जला व्रत करती हैं। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है। करवाचौथ में भी संकष्टीगणेश चतुर्थी के जैसे दिन भर उपवास रखकर रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत ही भोजन करने का विधान है।
Karva Chauth 2024: करवाचौथ व्रत तिथि
करवाचौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि का आरंभ 19 अक्टूबर को शाम में 6 बजकर 17 मिनट पर होगा और 20 अक्टूबर को दोपहर में 3 बजकर 47 मिनट तक चतुर्थी तिथि रहेगी। उदया काल में चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को रहेगी। इसलिए करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को ही रखा जाएगा।
Karva Chauth 2024: ये फेस पैक निखार देगा आपका चेहरा
Karva Chauth 2024: चंदन और दूध का फेस पैक
चंदन पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लीजिये। यदि आप चंदन के साथ कच्चे दूध का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएंगी तो इससे आपको कई फायदे मिलेंगे। चंदन चेहरे से दागों को दूर करने के साथ ही उसकी रंगत को निखारने का काम करता है। साथ ही दूध चेहरे में मॉइश्चर को बनाए रखता है।
इस फेस पैक को लगाने के कुछ ही मिनट बाद आपका चेहरा चांद की तरह चमकने लगेगा।
Karva Chauth 2024: हल्दी और बेसन का फेस पैक
हल्दी और बेसन में स्किन के लिए जरूरी पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं। ये केमिकल फ्री होने के साथ ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। वहीं बेसन में मॉइश्चराइजिंग और क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे को बेहतर बनाने के लिए कई तरह से किया जा सकता है।
एक चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी और कुछ बूंदें गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा की रंगत निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है।
Karva Chauth 2024: मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक
आप घर पर आसानी से मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 4 चम्मच गुलाब जल को लें. सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
Lips Care: बदलते मौसम में अपने होठों की रंगत ऐसे रखें बरकरार
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करती है तो वहीं गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। गुलाब जल त्वचा के रोम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है, जिससे त्वचा साफ और टाइट दिखती है।
्