मिस वर्ल्ड 2023 की मेजबानी करेगा कश्मीर, 27 साल बाद भारत को मिला ये मौका
G20 के वैश्विक कार्यक्रम के बाद अब 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भारत में होने जा रही है। इस बार मेजबानी की जिम्मेदारी कश्मीर को मिली है।यह मौका लगभग 3 दशकों बाद भारत के पास आया है, जिसमें 140 देश भाग लेंगे।मिस वर्ल्ड की CEO जूलिया एरिक मोरेली ने यह जानकारी श्रीनगर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।इस प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर में होगा, लेकिन तैयारियों के लिए क्रू पहले ही भारत में आ जाएगा।
इस दिन होगा आयोजन
जूलिया ने कश्मीर के मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी करने की जानकारी देते हुए खुशी का इजहार किया।उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। ऐसी सुंदरता को देखकर मैं भावुक हो गई हूं।”जूलिया ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह 140 देशों को घाटी में लाने का इंतजार नहीं कर सकतीं।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 8 दिसंबर को होगी और वह नवंबर में तैयारी शुरू कर सबसे मिलने के लिए उत्सुक हैं।
भारत लगभग तीन दशकों के बाद एक बार फिर से मेजबानी के लिए तैयार है। इससे पहले 1996 में आखिरी बार भारत ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रीस की आइरीन स्क्लिवा ने ताज अपने नाम किया था।
हाल ही में मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का कश्मीर पहुंची थीं, जहां उनके साथ मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना भी मौजूद थीं।बिलावस्का ने कहा, “मैं इस खूबसूरत जगह को देखने का अवसर पाने के लिए आभारी हूं। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसने अपनी सुंदरता से मुझे स्तब्ध कर दिया।बिलावस्का का कहना है कि वह जानती थीं कि कश्मीर खूबसूरत है, लेकिन सामने से इसे देखने के बाद उनके होश उड़ गए।
बिलावस्का ने कहा, “सभी ने भारत में हमारा इतने अच्छे से स्वागत किया कि मैं 140 देशों और अपने सभी दोस्तों और परिवार को यहां लाने का इंतजार नहीं कर सकती। यह भारत में मेरी तीसरी यात्रा है। जब भी हम यहां आते हैं तो हमें कुछ नया पता चलता है।”बिलावस्का का कहना है कि भारत बहुत विविधतापूर्ण है। हालांकि, हर राज्य में कुछ सामान्य बातें हैं, जैसे कि शानदार तरीके से अतिथि का स्वागत करना।
1996 में पहली बार भारत आया था मिस वर्ल्ड का ताज
1996 में रीता फारिया पहली बार मिस वर्ल्ड का ताज भारत लेकर आई थीं। उन्होंने प्रतियोगिता जीतने के बाद अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना जारी रखा और मनोरंजन जगत से दूर हो गईं।इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1990 में युक्ता मुखी और साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाया।प्रियंका की जीत के 17 साल बाद यानी 2017 में मानुषी छिल्लर ताज को वापस भारत लाई थीं।