पत्नी संग सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए केजरीवाल, ‘आप’ के कई मंत्रियों ने दिखाई भक्ति
New Delhi:दिल्ली में आप पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों और नगर निगम वार्डों सहित 2,600 स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। ये कार्यक्रम हर मंगलवार को शहर में होंगे। इसके लिए आम आदमी पार्टी (आप) के भीतर एक संगठन बनाया गया है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता मंगलवार को प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘सुंदरकांड’ पाठ कार्यक्रम आयोजित किया। चिराग दिल्ली में ‘सुंदरकांड’ पाठ कार्यक्रम में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी शामिल हुए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा मंगलमय हो, देशवासियों को शुभकामनाएं। आप का दावा है कि पूरी दिल्ली में जगह–जगह किस तरह सुंदरकांड पाठ का आयोजन हो रहा है।