केरल को मिली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. इस बीच मंगलवार का दिन केरल के लिए बेहद खास है. पीएम मोदी ने यहां के लोगों को बड़ी सौगात दी है. अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है. ये ट्रेनतिरुवनंतपुरम और कारसगोड के बीच चलेगी. पीएम मोदी ने तिरुअनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.ये राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है. वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान पीएम मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद और सांसद शशि थरूर भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रेन का अंदर से जायजा भी लिया.

11 जिलों को करेगी कवर

पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक वेंदे भारत ट्रेन 11 जिलों को कवर करेगी. ये 11 जिले हैं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, पल्लकड़, मलप्पुरम,कन्नूर, कोझिकोड और कासरगोड. बता दें, ये देश में बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. ये स्व चालित ट्रेन है जो लोगों के सफर को और आरामदायक बनाती है.

इसके अलावा पीएम मोदी केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे. ये वाटर मेट्रो कोच्चि में है. इसके अलावा पीएम मोदी कई दूसरी परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

दावा किया जा रहा है कि इस वाटर मेट्रो के जरिए कोच्चि और उसके आसपास के लोगों के लिए कनेक्टिविटी के और रास्ते भी खुल जाएंगे. इसके अलावा लोग किफायती यात्रा भी कर सकेंगे. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने भी मदद मिलेगा. ये वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास और भीतर 10 द्वीपों को जोड़ेगी.हाई कोर्ट-वाइपिन और व्यात्तिला-कक्कनाड इसके दो टर्मिनल होंगे.

News Source Link:

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427