खालिस्तान समर्थकों का लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, सुरक्षा बढ़ाई गई
London: तीन दिन पहले खालिस्तान के समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमला कर दिया था. इसके बाद फिर से बुधवार (22 मार्च) को खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि पिछली बार की स्थिति को भांपते हुए उच्चायोग की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और बैरिकेड्स लगा दिए. इन्हीं बैरिकेड्स के सामने खड़े होकर हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर प्रदर्शन किया गया.
मौके पर बैरिकेड्स और पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. मध्य लंदन में इंडिया प्लेस के नाम से जानी जाने वाली इमारत के बाहर पुलिस अधिकारियों और गश्त लगाने वाले अधिकारियों को ड्यूटी पर देखा गया. ये वही जगह है जहां रविवार की घटना के बाद खिड़कियों के बीच एक विशाल भारतीय झंडा लटका हुआ था.
वहीं दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर लगे बैरिकेड्स को हटा दिया गया. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था पहले जैसे ही रही. दिल्ली में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “यहां ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. हालांकि, उच्चायोग की ओर जाने वाले मार्ग पर लगाए गए अवरोधक हटा दिए गए हैं, क्योंकि ये आने-जाने में परेशानी पैदा कर रहे थे.”
क्या है मामला?
खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पर फहरा रहे तिरंगे को नीचे उतारने का एक वीडियो सामने आने की घटना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भारत ने रविवार रात ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब किया था और वहां “सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल न होने पर” पर स्पष्टीकरण मांगा था.
शीर्ष ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को “गंभीरता से” लेगी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के एक समूह के अलगाववादी खालिस्तानी झंडे लहराते हुए भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने की घटना को “अपमानजनक” और “पूरी तरह से अस्वीकार्य” करार देते हुए इसकी निंदा भी की थी.
घटना से गुस्साए लंदन में भारतीयों ने भी एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय तिरंगा लेकर जुटे और एकजुटता का अहसास कराया. भारतीय नागरिक इंडियन हाई कमीशन के बाहर जुटे और ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए.