राहुल गांधी की राम से तुलना करने पर खुर्शीद ने दी सफाई
New Delhi: भाजपा ने खुर्शीद और कांग्रेस पर राम का अपमान करने का आरोप लगाया। तमाम भाजपा नेताओं ने राम के अपमान को लेकर खुर्शीद व कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया। इस पर खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा-भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं। लेकिन जो भगवान की राह पर चलता है उसकी सराहना मैं जरूर करूंगा। अगर किसी में मर्यादा पुरुषोत्तम देखें तो क्या उसकी हम तारीफ नहीं कर सकते? क्या तारीफ सिर्फ एक ही पार्टी कर सकती है?
इस बयान पर विवाद के बीच सलमान खुर्शीद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब यात्रा जाएगी तब फारूक अब्दुल्ला यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में शामिल होन के लिए उत्तर प्रदेश से स्वामी प्रसाद मौर्य की पुष्टि आई है। मायावती जी ने भी यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। इससे पहले सलमान खुर्शीद के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा दी है।
विहिप ने इस बयान के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने की भी मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिस कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को सिरे से नकार दिया था, यहां तक कि देश की सर्वोच्च अदालत में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हलफनामा तक दायर कर कह दिया था कि राम तो इस देश में हुए ही नहीं, उस कांग्रेस को आज भगवान राम और उनके खड़ाऊं की याद आ रही है। भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करने को निंदनीय करार देते हुए विहिप ने कहा कि देश का हिंदू समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा।