Last Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़ा मंगल पर आज शाम करें ये उपाय, हनुमान जी करेंगे कल्‍याण

Last Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़ा मंगल पर आज शाम करें ये उपाय, हनुमान जी करेंगे कल्‍याण

Last Bada Mangal 2024: ज्‍येष्‍ठ मास के हर मंगलवार की खास महिमा होती है. इसको बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है.  इन दिनों हनुमान जी की विशेष पूजा और उपासना की जाती है.

18 जून यानि आज आखिरी बड़ा मंगल है. पौराणिक मान्‍यता के अनुसार, प्रभु श्री राम ज्‍येष्‍ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी से मिले थे. इसलिए इसे बड़ा मंगल का नाम दिया गया. ज्‍योतिषियों के मान्‍यताओं के अनुसार, हनुमान जी की पूजा शाम को करने से अधिक फलदायी होती है.

Last Bada Mangal 2024: भगवान राम के इस मंत्र का करें जाप

बड़े मंगल पर हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाकर तुलसी की माला से राम जी के इस मंत्र का जप करें.

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहसत्र ततुल्‍यं राम नाम वरानने।।

हर काम में सफलता मिलेगी.

Last Bada Mangal 2024: सुंदरकांड का पाठ करें

बड़े मंगल की शाम हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करें. आपके जीवन से सारी निगेटिव एनर्जी खत्‍म हो जाएगी.

Jyeshtha Purnima 2024: ज्‍येष्‍ठ पूर्णिमा पर ऐसे करें मां लक्ष्‍मी की आराधना, सुख,सौभाग्‍य और समृद्धि की होगी बरसात

Last Bada Mangal 2024: हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए ये चढ़ाएं

जीवन में आ रही सारी समस्‍याओं और मंगल दोष को समाप्‍त करने के लिए हनुमान जी को लाल सिंदूर, बूंदी के लड्डू, लाल चुनरी और लाल फूल अवश्‍य चढ़ाएं.

 

Related Articles

Back to top button