Lathmar Holi 2023: बरसाना में आज लट्ठमार होली की धूम
Lathmar Holi 2023: ब्रज में होली का धमाल जारी है. 27 फरवरी को बरसाना में लड्डू की होली मनाई गई, वहीं आज 28 फरवरी 2023 को राधा रानी के बरसाने में लट्ठमार होली खेली जाएगी. होली का ये अंदाज राधा रानी के प्रेम का प्रतीक माना गया है. इसमें बरसाने की महिलाएं मजाकिया अंदाज में पुरुषों पर लाठी बरसाती हैं और ग्वाले बने पुरुष ढाल से खुद की रक्षा करते हैं. सब लोग खुशी से इस रस्म का पूरा आनंद उठाते हैं. इसे लट्ठमार होली कहा जाता है. बरसाना की लट्ठमार होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस साल लट्ठमार होली पर बेहद शुभ योग बन रहा है जिसमें राधा-कृष्ण की पूजा से हर मनोकामना पूरी होगी.
पौराणिक कथा के अनुसार नंदगांव के कन्हैया अपने सखाओं के साथ राधा रानी से मिलने उनके गांव बरसाना जाया करते थे. वहीं पर राधा रानी और गोपियों श्री कृष्ण और उनके सखाओं की शरारतों से परेशान होकर उन्हें सबक सिखाने के लिए लाठियां बरसाती थी. हंसी ठिठोली कान्हा और उनके सखा खुद को बचाने के लिए ढाल का उपयोग करते थे. धीरे-धीरे इस परंपरा की शुरुआत हो गई है जिसे लट्ठमार होली का नाम दे दिया गया.
हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को लट्ठमार होली खेली जाती है. इसका निमंत्रण एक दिन पूर्व यानि फाल्गुन शुक्ल अष्टमी को बरसाना से नंदगांव भेजा जाता है. फिर नंदगांव के हुरियारे यानी पुरुष बरसाना की महिलाओं से होली खेलने आते हैं. यहीं परंपरा अगले दिन यानी दशमी तिथि को नंदगांव में दोहराई जाती है.