lemon peels : बेकार समझकर ना फेंके नींबू के छिलके, बड़े काम की है यह चीज, घर के 10 काम होंगे आसान
lemon peels : विटामिन सी से भरपूर नींबू किसी औषधि से कम नहीं है. इसके गुणों की वजह से यह हमारे दैनिक उपयोग में आता है. नींबू का रस हमारे हेल्थ के लिए लाभकारी होता है. इसमें विटामिन सी, पोटाशियम, फोलेट, विटामिन बी6, और एन्टिऑक्सिडेंट्स होते हैं. नींबू का उपयोग विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों, चाय, शरबत और मुख्यत सलाद में किया जाता है.
जब हम इसे निचोड़ते हैं तो अक्सर इसके छिलकों को कूड़ेदान मे बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आप अगर इसके फायदे को एक बार जान जाएंगे तो शायद जिंदगीभर ऐसी गलती करने के बारे में नहीं सोचेंगे. नींबू की तरह इसका छिलका भी आपकी सेहत के लिए काफी काम आ सकता है.
lemon peels : दांतों की चमक बढ़ाता है
नींबू के छिलके की मदद से आपके दांतों की कई सारे समस्याएं दूर हो सकती हैं. इसके अंदर एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगस गुण पाए जाते हैं और इसके पाउडर से दांत साफ करने से पायरिया, दांतों का पीलापन, दांतों का इंफेक्शन आदि में काफी राहत मिलती है. इसके मंजन से पीले दांत चमक जाते हैं और उनकी मजबूती बढ़ जाती है.
lemon peels : वजन कम करने में करें इस्तेमाल
नींबू की तरह इसका छिलका भी वेट लॉस करने में काफी मदद करता है. इसके छिलके को सुखाकर, उसका पाउडर बनाकर रोज पानी के साथ एक चम्मच लिया जाए तो जल्दी ही वजन कम होने लगता है. दरअसल नींबू के छिलके में कम कैलोरी होती है और इसके अंदर फाइबर के साथ साथ विटामिन सी और डी भी होता है जो वजन को कंट्रोल करने में हेल्प करता है.
lemon peels : ग्रीन टी में डाल कर पीजिए
नींबू के छिलके को फ्रिज में स्टोर करके रखेंगे तो आपकी ग्रीन टी का स्वाद बढ़ जाएगा. इसके छिलकों को ग्रीन टी में डालने से चाय का स्वाद बढ़ जाता है और साथ ही विटामिन सी भी आपके शरीर को मिलेगा.
lemon peels : त्वचा की रंगत सुधारता है
नींबू के छिलके से अपने घुटने, कोहनी या अन्य किसी सांवले हो चुके अंग की मालिश करेंगे तो कालापन दूर हो जाएगा. इसके अलावा नींबू के छिलके को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करेंगे तो आपका शरीर सारा दिन तरोताजा महसूस करेगा. पसीने की बदबू अगर आपको ज्यादा परेशान करती है तो अंडरआर्म्स में नींबू के छिलके को रगड़ने से बदबू दूर हो जाएगी.
lemon peels : बाथरूम की करें सफाई
आप नींबू के छिलकों से बाथरूम की टाइल्स, फर्श को भी चमका सकते हैं. आपको बस इन छिलकों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार करना है. इसे एक से डेढ़ गिलास पानी में डालकर 5-7 मिनट उबाल लें. थोड़ा सा नमक डाल दें. इस लिक्विड को टाइल्स, फर्श पर डालकर ब्रश से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ करें. कीटाणु कम हो जाएंगे. बाथरूम चमक उठेगा.
lemon peels : जले बर्तन चमकाता है
कई बार खाना बनाते समय बर्तन जल जाते हैं या अधिक तेल-मसाले चिपके रहते हैं. आप नींबू के छिलके से बर्तन को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं. इसके लिए 6-7 नींबू के छिलकों को पानी में डाल दें और इसे अच्छी तरह से उबाल लें. इस पानी में थोड़ा सा बर्तन साफ करने वाला लिक्विड डालकर मिक्स करें. इन छिलकों से बर्तन को रगड़ें और पानी डालकर साफ करें.
lemon peels : पूजा के बर्तन करे साफ
कई बार पूजा के बर्तन खासकर तांबे, पीतल के बर्तन काल पड़ने लगते हैं. इन्हें चमकाने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप धूप में 3-4 दिनों तक नींबू के छिलकों को सुखाकर इसे मिक्सी में पीस लें. पाउडर तैयार हो जाएगा. 2 से 3 चम्मच पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर उबालें. जब पानी थोड़ा कम हो जाए तो इसे ठंडा होने दीजिए. इससे पूजा के बर्तनों को साफ करें. आप एक नींबू का छिलका लेकर बर्तनों को रगड़ेंगे तो जल्दी चमक उठेंगे.
ice accumulated in the freezer: फ्रीजर में जम गई है ढेर सारी बर्फ, तो इन 5 तरीकों से करें डिफ्रास्ट
lemon peels : गार्डनिंग का है शौक तो करें इस्तेमाल
जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक है, उन्हें भी नींबू के छिलके बेहद काम आ सकते हैं. कुछ छिलकों को पानी में डालकर पांच से सात मिनट तक उबालें. इससे नींबू के छिलकों का रंग, तत्व पानी में मिल जाएगा. इसे ठंडा करें और एक स्प्रे बॉटल में भरकर पौधों पर छिड़काव करें. इससे कीड़े भी नहीं लगेंगे.