LIC Scheme: LIC की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, बिना टेंशन मिलेगी 12000 की पेंशन

LIC Scheme: LIC की इस स्कीम में एक बार लगाएं पैसा, बिना टेंशन मिलेगी 12000 की पेंशन

LIC Scheme: इंसान अपने भविष्‍य के लिए बचत करता है और उस बचत को एक भरोसेमंद जगह निवेश करना चाहता है। ताकि उस निवेश से उसका पैसा भी सुरक्षित रहे और रिटर्न भी उनको अच्‍छा-खासा मिले। आज भी प्राइवेट सेक्‍टर में मौजूद अच्‍छी योजनाओं के बावजूद लोगों का भरोसा सरकारी योजनाओं और संस्‍थानों पर ही रहता है। LIC और पोस्‍ट आफिस ये दो ऐसे भरोसेमंद सेक्‍टर हैं, जहां लोग भरोसे के साथ पैसा निवेश करते हैं।

LIC बीच-बीच में अपने ग्राहकों के लिए नई-नई योजनाओं को लाता है। इसी कड़ी में एक प्लान ऐसा भी है, जिसमें आप रिटायरमेंट के तौर पर स्कीम का चयन कर सकते है, ताकि हर महीने आपके अकाउंट में एक निश्चित राशि मिलती रहे।

LIC Scheme: एक ही बार में जमा करना होता है पैसा

इस स्‍कीम में एक ही बार पैसों को निवेश करना होता है। इस स्कीम में एक साथ ही निवेश करना होता है, इसमें किसी तरह का मासिक या सालाना प्रीमियम नहीं देना होता। आपको एक बार ही प्रीमियम देना होता है। इसके बाद हर महीने आपको पेंशन मिलना शुरु हो जाती है, जो आपको जिंदगी भर मिलती रहती है। इसमें शुरु से आपको एक निश्चित राशि मिलती है।

LIC Scheme: इस आयु वर्ग के लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

इस स्‍कीम का फायदा 40 साल से लेकर 80 साल तक कोई भी शख्स उठा सकता है, इस स्कीम में आप अकेले या अपने पार्टनर के साथ इसमें निवेश कर सकते है, और रिटायरमेंट के बाद आप इस योजना का लाभ पेंशन के तौर पर ले सकते हैं।

गले में हो रही है खराश, ये घरेलू उपाय पहुचाएंगे आराम

LIC Scheme: जितना निवेश, उतनी पेंशन

इस स्कीम की खासियत ये है कि इसमें आप जितना निवेश करेंगे,उतनी ही ज्यादा पेंशन आपको मिलेगी। इसमें अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है। मान लीजिए की आपकी उम्र 42 वर्ष है और आप 30 लाख रुपए की पेंशन एन्युटी खरीद रहे है, तो आपको 12,388 रुपए महीने की पेंशन मिलेगी। यदि आपको ज्यादा पेंशन चाहिए तो आपको इसमें ज्यादा निवेश करना होगा, आप जितना निवेश करेंगे उतना ज्यादा पेंशन के तौर पर आपको मिलेगा।

तो यदि आप अपना रिटायरमेंट बेफिक्री में जीना चाहते हैं तो आपके लिए LIC की यह स्कीम काफी अच्‍छी है। तो इसमें निवेश करके आप फायदा पा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button