LIVE काला हिरण शिकार केस : कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात
जोधपुर। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सहित पांच सितारों के लिए आज का दिन बड़े फैसले का दिन है। 20 साल पुराने काला हिरण शिकार केस में आरोपी पांचों सितारों पर आज जोधपुर की अदालत फैसला सुनाएगी। सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम जोधपुर पहुंच चुके हैं और आज सुबह 11 बजे तक फैसला आने की उम्मीद है। सलमान के साथ उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा भी जोधपुर पहुंची हैं। काला हिरण शिकार केस में सबसे बड़े आरोपी सलमान ही हैं। सलमान खान वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और अन्य कलाकार वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 और आईपीसी की धारा 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं। LIVE…. – काला हिरण शिकार केस: विश्नोई समाज के वकील कोर्ट पहुंचे – थोड़ी देर में कोर्ट पहुंचेंगे सलमान खान – 11 बजे आ सकता है सलमान खान पर फैसला – काला हिरण केस: सैफ, सोनाली के वकील ने कहा- दोषी होने पर सबको होगी समान सजा – जोधपुर: कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात – होटल में देर रात तक जागते रहे सलमान खान – दोषी ठहराए जाने पर 6 साल तक हो सकती है सजा – फैसले से पहले सलमान की आंखों से गायब हुई नींद, जोधपुर के होटल में पूरी रात जागते रहे सलमान – 20 साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान पर फैसले का दिन सलमान को इतने साल की हो सकती है सजा सलमान खान के साथ-साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ। सलमान समेत पांचों सितारों पर वन्य जीव संरक्षण की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। काला हिरण शिकार केस में सलमान और बाकी चार आरोपियों के खिलाफ अगर दोष साबित होता है, तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है। इस मामले में आरोपियों को एक से छह साल तक की सजा हो सकती है। ये है पूरा मामला- साल 1998 में सलमान, सैफ, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान ही इन पांचों पर जोधपुर में अलग अलग जगहों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। आरोप है कि साल 1998 में एक और दो अक्टूबर की रात सलमान खान ने अलग-अलग इलाकों में काले हिरण का शिकार किया था। आज जिस मामले में फैसला आना है वो कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार का है।