LIVE नेपाल : मेरा सौभाग्य है, मुझे एकादशमी पर यहां आने का मौका मिला- मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय नेपाल दौरे पर है। पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे नेपाल के जनकपुर पहुंच गए। जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे जानकी मंदिर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने विधि-विधान से पूजा-अर्जना की। इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। जनकपुर में पीएम मोदी ने कहा कि, मेरा सौभाग्य है कि मुझे एकादशमी के मौके पर यहां आने का मौका मिला है। नेपाल के प्रधानमंत्री और मेरे भाई साहब काठमांडू से यहां आए, मैं नेपाल सरकार और प्रधानमंत्री का आभार मानता हूं।
पीएम मोदी यहां आज जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह बस जनकपुर से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के बीच चलेगी। इस समारोह के बाद पीएम के लिए अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।
ये समारोह उस जगह पर आयोजित किया जा रहा है कि जहां के बारे में मान्यता है कि यहां सीता का स्वयंवर हुआ था। इस जगह को बरबीघा मैदान कहा जाता है। पीएम के समारोह के लिए इस जगह को मिथिला संस्कृति के रंगों से सजाया गया है।