LIVE भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट, Day 3, Cricket Score and Updates: कोहली और रहाणे पर चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की जिम्मेदारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में खेला जा रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मेजबान टीम के कम स्कोर पर ऑल आउट होने से रोमांचक हो गया है. भारतीय गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे दिन साउथ अफ्रीका को 194 रन के स्कोर पर रोककर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. भारतीय गेंदबाजों ने तो अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा दी, लेकिन उसका आगे का दारोमदार अपने बल्लेबाजों पर टिका है. गुरुवार का खेल खत्म होने तक तो इस विभाग ने भी अपना काम बखूबी निभाया. पहली पारी में 187 रन बनाने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बनाए हैं और उसे अब 42 रन की बढ़त मिल चुकी है. भारत की पहली पारी की तरह साउथ अफ्रीका के भी केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. उसकी पारी अनुभवी हाशिम अमला के इर्द गिर्द घूमती रही, जिन्होंने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर 61 रन बनाए. इस बीच उन्होंने नाइटवॉचमैन कैगिसो रबाडा (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 और वर्नोन फिलेंडर (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इन तीनों के बाद चौथा बड़ा स्कोर अतिरिक्त रन (23) का रहा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/54) और भुवनेश्वर कुमार (3/44) ने मिलकर आठ विकेट लिए.