LIVE : UP और पश्चिम बंगाल के टिकटों पर मंथन, बीजेपी की मीटिंग जारी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत अगले महीने से होगी। 11 अप्रेल को पहले चरण का मतदान होगा। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी हर राज्य में अपने चुनिंदा उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। ऐसे में हर राज्य को लेकर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बैठक की जा रही है।
बुधवार को साढ़े सात बजे से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के टिकट पर मंथन के लिए बैठक जारी है। बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी और वेस्ट बंगाल में बेहतर और जिताऊ उम्मीदवार की तलाश की जा रही है।
पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपाध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ मंत्री व नेता बैठक में शामिल हैं।