LJP प्रमुख चिराग पासवान की नई चाल
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar election) में पहले चरण के चुनाव में दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां वोटरों पर अपने राजनीतिक पासे फेंकने शुरू कर दिए हैं. चुनावी गहमागहमी में लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी अपनी एक और चुनावी चाल दी है.
वोटरों को असमंजस में डाले रखने की रणनीति को आगे बढ़ाते हुए चिराग ने वोटरों से अपील की है कि जिन सीटों पर उनके उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वहां पर वे बीजेपी प्रत्याशी को वोट डालें.
‘जनता नीतीश कुमार के राज से परेशान’
चिराग पासवान ने ट्वीट करके दावा किया कि चुनाव के बाद बिहार में नीतीश मुक्त सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार के राज से परेशान हो चुकी है. बीते 15 सालों में बिहार को बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा के अलावा कुछ नहीं मिला. चिराग पासवान अपनी भ्रम वाली राजनीति को आगे बढ़ाते हुए नीतीश कुमार को इन दोनों मुद्दों पर घेर रहे हैं. चूंकि बिहार में उनके बेस वोटबैंक पासवान जाति की आबादी केवल 5 प्रतिशत है. ऐसे में वे नीतीश के खिलाफ लगातार मुखर बयानबाजी कर उनसे नाराज वोटरों को अपने उम्मीदवारों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
सधे अंदाज में बीजेपी से प्रेम दिखा रहे हैं चिराग
राजनीतिक विश्लेष्कों के मुताबिक LJP के साथ नीतीश कुमार की पुरानी अदावत भी रही है. आरोप है कि इसी अदावत के चलते उन्होंने पासवान जाति को महादलित श्रेणी में शामिल नहीं होने दिया. वहीं 15 साल से शासन कर रहे नीतीश कुमार के खिलाफ इस बार एंटी इनकंबेंसी भी एक बड़ा मुद्दा है. विश्लेष्कों के अनुसार चुनावों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. इसीलिए चिराग आने वाली स्थितियों का आकलन कर संतुलित तरीके से बीजेपी से भरपूर प्रेम जता रहे हैं. वे वोटरों को लगातार यह आभास कराने की कोशिश कर रहे हैं कि बिहार के लिए बीजेपी तो ठीक है लेकिन नीतीश कुमार खराब है.
नीतीश विरोधी वोटों को कैश करने की रणनीति
चिराग की रणनीति है कि किसी तरह उन्हें अपने बेस वोट के साथ ही नीतीश से नाराज लोगों और बीजेपी समर्थकों का भी वोट मिल जाए. अपनी इसी रणनीति को और धार देते हुए अब उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि जिन स्थानों पर LJP के उम्मीदवार नहीं हैं. वहां पर वे बीजेपी को वोट करें.
JDU और RJD को हो सकता है नुकसान
LJP प्रमुख की इस रणनीति से नीतीश कुमार की JDU के साथ ही विपक्षी RJD को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. वहीं बीजेपी के सबसे ज्यादा फायदे में रहने की बात भी कही जा रही है. इसीलिए तेजस्वी यादव वोटरों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि इधर-उधर वोट खराब करने के बजाय उनकी पार्टी को वोट करें.