लालकृष्ण आडवणी का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दी बधाई
New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज (8 नवंबर 2023) को जन्म दिन है. वह 96 साल के हो गये हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘आपका देश के विकास में बड़ा योगदान है.’
उन्होंने कहा, ‘लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह ईमानदारी और समर्पण के प्रतीक हैं, उनके योगदान से हमारा देश मजबूत हुआ है. आपके दूरदर्शी नेतृत्व ने राष्ट्रीय प्रगति और एकता को आगे बढ़ाया है. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.’ राष्ट्र निर्माण की दिशा में आपका 140 करोड़ भारतीयों को प्रेरित करता रहता है.’
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनको बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आडवाणी जी ने अपने अथक परिश्रम और संगठन कौशल से पार्टी को सींचने और कार्यकर्ताओं को गढ़ने का काम किया. बीजेपी की स्थापना से लेकर सत्ता तक आने में आडवाणी जी का अतुलनीय योगदान हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का अक्षुण्ण स्रोत है. ईश्वर से उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘अपने सतत परिश्रम और संघर्ष से भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को देश भर में विस्तारित कर सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोने वाले आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्र और संगठन को समर्पित आपके कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ.’