Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए वोटिंग खत्म, 59.06 फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के छठें चरण चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिहार की 8 सीटों पर 53.30, हरियाणा की 10 सीटों पर 58.37, जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर 52.28, झारखंड की 4 सीटों पर 62.74, दिल्ली की 7 सीटों पर 54.48 फीसदी, ओडिशा की 6 सीटों पर 60.07, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 54.04 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 78.19 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है. आज छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.
Lok Sabha Chunav 2024: इन राज्यों में हुई इतनी वोटिंग
छठे चरण में 59.07% मतदान हुआ.
बिहार – 53.30%
हरियाणा – 58.37%
जम्मू एवं कश्मीर – 52.28%
झारखंड – 62.87%
दिल्ली – 54.48%
ओडिशा – 60.07%
यूपी – 54.03%
पश्चिम बंगाल – 78.19%
Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया से किया मतदाताओं का धन्यवाद
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के इस चरण में मतदान किया है. एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं. लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि भारतीय गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है.
Lok Sabha Election 2024: छठें चरण में वोटिंग जारी,केजरीवाल,प्रियंका,केशव प्रसाद मौर्य,दीपेंद्र सिंह….. सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार में विपक्ष पर लगातार हमलावर रहे हैं. आज अपने बिहार और यूपी की रैली में उन्होंने आरक्षण पर इंडी गठबंधन को करारा जवाब दिया है. गाजीपुर की रैली में पीएम ने यूपी में माफियाराज खत्म करने का श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री योगी को देते हुए कहा कि अब योगी सरकार में दंगे भी बंद हैं और दंगाई भी बंद हैं