Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में हुआ विधानसभा एलान, महाराष्ट्र में एक तो झारखंड में 2 चरणों में चुनाव, 23 नवम्बर को आएंगे नतीजे
Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया। चुनाव आयोग ने आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इसके अलावा 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान भी हुआ है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया तो कि महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव 20 नवंबर को होंगे. वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. इस राज्य में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ ही 23 नवंबर को आएंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड की बात करें तो विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी.
Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024: 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
भारतीय निर्वाचन आयोग ने 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और वायनाड व नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी की 9 सीटों समेत 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे.
वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सभी विधानसभा और लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर,अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.
SCO Summit: क्या है SCO, जिसमें शामिल होने के लिए 9 साल बाद पाकिस्तान जा रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने अभी मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है. यह सीट सपा नेता अवधेश प्रसाद पासी के इस्तीफे के चलते खाली हुई है. उन्होंने लोकसभा चुनावों में फैजाबाद संसदीय सीट से सपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
Maharashtra, Jharkhand Assembly Elections 2024: इन 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
14 राज्यों की जिन 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें- असम की 5, बिहार की 4, चंडीगढ़ की 1, गुजरात की 1, कर्नाटक की 3, केरल की 2, मध्य प्रदेश की 2, मेघालय की 1, पंजाब की 4, राजस्थान की 7, सिक्कीम की 2, उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की 1 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटें शामिल हैं.