छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED धमाके में 10 जवान शहीद

Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada Naxal Attack) में नक्सलियों ने आज बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने अरनपुर में आईईडी (IED) ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में डीआरजी (District Reserve Guard) के 10 जवान शहीद हो गए. हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हुई है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है. हमले के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

बताया जा रहा है कि आज दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी माओवादियों ने आईडी विस्फोट कर दिया.

अमित शाह ने की CM बघेल से बात
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की है। शाह ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंद्र बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म करके मानेंगे. राज्य में नक्सलियों से लड़ाई अंतिम दौर में है, जल्द ही खात्मा हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427