विपक्षी पार्टियों पर ममता का वार ,हिंसा के लिए ठहराया जिम्मेदार
Kolkatta: बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती अभी जारी है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला है. ममता ने कहा कि ‘राम, श्याम और वाम’ ने मिलकर चुनाव में हिंसा की साजिश रची. यहां ममता ने बीजेपी, कांग्रेस और CPIM पर एक साथ हमला बोला है.
बता दें कि पंचायत चुनाव पूरी तरह हिंसा की भेंट चढ़ा दिखा. सिर्फ वोटिंग वाले दिन ही 19 लोगों की हत्या हो गई थी. ये सभी किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बताए गए. हिंसा की घटनाओं के बाद जांच के लिए पहुंची फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह फैक्ट कमेटी फाइंडिंग कमिटी नहीं बल्कि बीजेपी प्रोटेक्शन कमिटी है। उन्होंने सवाल किया किय कि जब 2 महीने से मणिपुर जल रहा है तब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है? जब असम NRC को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी? यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं? रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी?
हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया-ममता
ममता ने कहा-‘ मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया। केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया। यह चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए। विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे। यह चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए।
मृतकों को मुआवजा और नौकरी दी जाएगी-ममता
ममता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोग मारे गए। 19 लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी। इनमें TMC के भी 10 लोग शामिल हैं। हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे, जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा और नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन है, आपने देखा होगा भाजपा ने महाराष्ट्र में क्या किया। उन्होंने पूरी सरकार खरीद ली है। उन्हें(भाजपा) इतना पैसा कहां से मिलता है? इन पैसों का सोर्स क्या है? इसकी जांच क्यों नहीं हो रही? ED-CBI इसकी जांच क्यों नहीं करती?