मीना कुमारी की बायोपिक का निर्देशन करेंगे मनीष मल्होत्रा
हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा रहीं मीना कुमारी की बायोपिक पर कुछ दिनों से चर्चा हो रही है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड मीना कुमारी पर बायोपिक बनाने जा रहा है।इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करेंगे। फिल्म में कृति सैनन मीना कुमारी की भूमिका निभाएंगी। मीना के परिवार ने इस पर आपत्ति भी जताई थी।अब खुद मनीष मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि कर दी है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में मनीष ने पुष्टि की कि वह मीना कुमारी पर बन रही फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम हो रहा है।मनीष ने कहा, “मुझे नहीं पता यह खबर कैसे बाहर आई, लेकिन हां ऐसा हो रहा है। मैं इसके लिए उन पर लिखी किताबें पढ़ रहा हूं। मैं हमेशा से मीना कुमारी से प्रभावित था। मीना अपने छोटे-छोटे हाव-भाव से कमाल करती थीं।”
मनीष ने बताया कि एक बार रेखा ने उनसे कहा था कि जब वह 40 के होंगे, तब उन्हें मीना कुमारी की प्रतिभा समझ में आएगी, क्योंकि कम उम्र में सभी अपने काम में व्यस्त होते हैं।उन्होंने कहा, “यह सच था, जब मैं 40 का हुआ, तो न सिर्फ मीना कुमारी, बल्कि नरगिस, दिलीप साहब, गुरु दत्त के भी काम को समझने लगा। मैं राज कपूर का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। लॉकडाउन में मैं अमिताभ बच्चन की फिल्में देखीं।”
मीना कुमारी के बारे में मनीष ने कहा, “वह कमाल की हैं। उनकी आंखें, जिस तरह वह अपनी आखों का इस्तेमाल करती हैं, उनकी अदा, जिस तरह वह अपना पल्लू पकड़ती हैं, उनका काम कमाल का है।”मनीष ने मीना का गाना ‘अजीब दास्तां है ये’ याद किया, जिसमें वह सफेद साड़ी में एक नाव पर बैठी हैं। यह शानदार है कि इस गाने में कैसे वह सिर्फ अपनी आंखों का इस्तेमाल करके अभिनय करती हैं।
पहली बार निर्देशक बनेंगे मनीष
हालांकि, मनीष ने फिल्म की कास्टिंग पर कोई जानकारी नहीं दी है। खबरों के अनुसार, वह कृति सैनन के साथ यह फिल्म बनाएंगे।मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही ने इस बायोपिक पर आपत्ति जताई थी, और मनीष और कृति को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी।मनीष एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। यह पहली फिल्म होगी, जिसका वह निर्देशन करेंगे।