एमसीडी सदन बना अखाड़ा,रिकाउटिंग को लेकर BJP और AAP के पार्षदों के बीच हुई मारपीट

New Delhi: दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में एक बार फिर से जबरदस्त बवाल हुआ है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के पार्षद आमने-सामने हैं। दोनों दलों के पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई है। जबरदस्त मारपीट की भी खबर है। बुधवार को भी इस तरह की स्थिति देखी गई थी जिसकी वजह से गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं कराया गया। लेकिन आज एक बार फिर से  पार्षदों के बीच जबरदस्त हाथापाई की नौबत देखी गई। फिलहाल एमसीडी के बाहर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर पूरे मामले को लेकर हमलावर हैं।

दरअसल दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के रिजल्ट को लेकर मेयर और निगम सचिव आमने-सामने हुए. सूत्रों के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के चुने हुए सदस्यों की पहली लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार किया. सूत्रों के मुताबिक मेयर के रिकॉउंटिंग करने के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से इनकार कर दिया. मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गई हैं. इसी के बाद जमकर हंगामा हुआ. साथ ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई और उसके बाद मारपीट हो गई.

बीजेपी पार्षद रवि नेगी ने कहा, “हमें बिना बताए रिकाउंटिंग हो रही थी. चुनाव आयोग के सदस्य आकर घोषित कर के गए कि 3 सदस्य हमारे और 3 इनके जीते हैं, लेकिन इन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को नहीं माना और हमारे पार्षदों के साथ मारपीट शुरू कर दी.” अनारकली वॉर्ड 208 की बीजेपी पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने कहा, “आम आदमी की झूठी मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए. यहां एक पार्टी को लेकर पक्षपात चल रहा है. हमारे 3 सदस्य और 3 सदस्य उनके जीते हैं, जब रिजल्ट आ गया तो वो घोषित क्यों नहीं करती. देर से वो झगड़े के लिए घोषित करती है.”

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “मेयर और आप की गुंडागर्दी फिर सामने आई. जब इलेक्शन कमीशन की टीम ने रिपोर्ट दे दी कि 3 बीजेपी और 3 आप के कैंडिडेट चुनाव जीतते हैं, लेकिन मेयर ने दुबारा काउंटिंग का ऑर्डर पास कर दिया और एक वोट अमान्य कर दिया. यह सब अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हो रहा है.”

इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है, “दिल्ली में में BJP टूट रही है. आप को 138 वोट मिले हैं. बीजेपी के 5 पार्षदों ने आप के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. इससे साफ है कि कुछ नेता BJP में जरूर हैं, लेकिन वो केजरीवाल की राजनीति से खुश हैं.” गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह आप पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए थे.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427