milk face pack for Summer: गर्मियों में चेहरे की बेजान त्वचा खिल उठेगी, इन 4 तरीकों से बनाएं दूध का फेस पैक

milk face pack for Summer: गर्मियों में चेहरे की बेजान त्वचा खिल उठेगी, इन 4 तरीकों से बनाएं दूध का फेस पैक

milk face pack for Summer: गर्मियों में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं की वजह से हम सभी को त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग टैनिंग और त्वचा पर रेडनेस से परेशान रहते हैं। इसके अलावा, कुछ लोगों को चेहरे पर छोटे-छोटे दानों और जलन जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

इन समस्‍याओं का निदान आपके अपने घर में है। इसके लिए आप दूध का उपयोग कर सकते हैं। गर्मियों के लिए दूध के फेस पैक काफी फायदेमंद होते हैं। दूध में विटामिन, कैल्शियम, पौटेशियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड समेत तमाम तरह की चीजें पाई जाती हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए जरूरी हैं। लेकिन दूध न सिर्फ हेल्थ बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है।

milk face pack for Summer: दूध और शहद

आप दूध में शहद मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप दूध में शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं। आप अच्छे रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। शहद, त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। साथ ही, इससे रूखे और बेजान त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।

milk face pack for Summer: दूध और एलोवेरा जेल

दूध और एलोवेरा जेल, दोनों ही त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। आप भी अपने चेहरे पर दूध और एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगा सकते हैं। गर्मियों में दूध और एलोवेरा जेल फेस पैक लगाना बेहद फायदेमंद होता है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है। यह त्वचा के दाग-धब्बों, मुंहासों, रेडनेस और जलन को भी शांत करता है। गर्मियों में टैनिंग मिटाने के लिए भी आप इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच दूध में एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।

Hair growth: बालों को बढ़ने में मदद करती हैं ये 7 चीजें, बालों की ग्रोथ से हो जाएंगे आप हैरान

milk face pack for Summer: दूध और खीरे का रस

आप अपने चेहरे पर दूध में खीरे का रस मिलाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच दूध लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस डालें। अब इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें या फिर फेस पैक के तौर पर लगाएं। आप इस फेस पैक को दिन में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। खीरे का रस, त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। दूध और खीरे का रस, त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है। यह फेस पैक त्वचा की रेडनेस और जलन को भी कम करता है।

milk face pack for Summer: दूध और हल्दी पाउडर

गर्मियों में चेहरे पर दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसके लिए आप 1-2 चम्मच दूध लें। इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। हल्दी और दूध, चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाते हैं। आप सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427