लापता हुए सीएम हेमंत सोरेन का लगा पता, 31 जनवरी को होंगे ईडी के सामने
New Delhi: आज सुबह से चल रही खबरों पर शाम होते होते विराम लग गया, जब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी को मेल आया। मुख्यमंत्री आवास से ईडी को एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि सीएम 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होंगे. इससे पहले ईडी के अधिकारी उनसे संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं था. हेमंत सोरेन चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद वो कहां गए ईडी के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. सोरेन के बारे में पता किया गया तो जानकारी मिली कि उनका चार्टर्ड प्लेन एयरपोर्ट पर भी खड़ा है.
जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज यानी सुबह 7 बजे ही दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर शांति निकेतन पहुंची थी. ईडी को सोरेन के आवास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. सूत्रों के ईडी की टीम पहुंची तो वहां सोरेन नहीं मिले. जिसके बाद उनकी खोजबीन होने लगी थी. ईडी की टीम सीएम सोरेन से एक बार पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब दोबारा पूछताछ करने के लिए उनसे समय मांगा था.