MODI अच्छे वक्ता लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता : सोनिया गांधी
बीजापुर । कर्नाटक विस के चुनावी संग्राम में मंगलवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस मुक्त भारत का भूत लगा है लेकिन वह किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। सोनिया ने कहा कि पीएम मोदी अच्छे वक्ता हैं लेकिन उनके भाषण से पेट नहीं भरता। वह जहां भी जाते हैं, सिर्फ नफरत फैलाते हैं।
लगभग दो साल बाद सोनिया गांधी किसी चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। बीजापुर में उन्होंने कहा, केंद्र की मोदी सरकार कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है। सिद्धारमैया और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वे बेमिसाल हैं। कांग्रेस सरकार ने हिंदुस्तान को नंबर वन राज्य बनाया है, वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
कांग्रेस ने जब मनरेगा लागू किया तो भाजपा ने किया था विरोध
सिद्धारमैया सरकार ने गरीबों के लिए इंदिरा कैंटीन शुरू की है जिसमें गरीबों को बेहद कम दामों में भोजन मिल रहा है। यह दुखद है कि कांग्रेस के विरोधी, इन योजनाओं का विरोध करते हैं। हमने जब मनरेगा लागू किया था तब बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विरोध किया था। कर्नाटक के किसान भीषण सूखे का सामना कर रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मोदी जी से मदद के लिए समय मांगा लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया।