Modi 3.0: मोदी 3.0 में CCS के मंत्री हुए रिपीट, मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए किसको क्‍या मिला

Modi 3.0: मोदी 3.0 में CCS के मंत्री हुए रिपीट, मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जानिए किसको क्‍या मिला

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत की नई सरकार बन चुकी है. शपथ ग्रहण के बाद फुल एक्‍शन में नजर आए पीएम मोदी. सुबह उन्‍होंने किसान सम्‍मान निधि योजना के लिए 20000 करोड़ रुपए की किस्‍त जारी की तो वहीं शाम को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ ग्रामीण, शहरी घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दे दी है.

भारत सरकार ने बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए 2015-16 से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की थी. पीएमएवाई के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं..

 

नई सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली. आज मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. मोदी ने CCS में वही मंत्री रिपीट किए हैं, जो मोदी 2.0 में इस पद पर थे. मसलन, इस कार्यकाल में भी गृह मंत्रालय का कार्यभार अमित शाह संभालेंगे. इनके अलावा राजनाथ सिंह ही रक्षा मंत्री रहेंगे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ही बनाया गया है.

Modi 3.0: प्रधानमंत्री मोदी संभालेंगे ये विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग; सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, उसको अपने पास ही रखा है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? जिसके लिए PM मोदी ने जारी किए 20000 करोड़

Modi 3.0: मंत्रियों और उनके मंत्रालय की पूरी लिस्ट

NamePortfolio
नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री
राजनाथ सिंहरक्षा मंत्रालय
अमित शाहगृह मंत्रालय
नितिन गडकरीसड़क एवं परिवहन
जेपी नड्डास्वास्थ्य मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक
शिवराज सिंह चौहानकृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय
निर्मला सीतारमणवित्त मंत्रालय
एस जयशंकरविदेश मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टरशहरी विकास मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय
एचडी कुमारस्वामीभारी उद्योग और स्टील मंत्रालय
पीयूष गोयलवाणिज्य मंत्रालय
धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा मंत्रालय
जीतन राम मांझीसुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहपंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन और डेयरी
सर्बानंद सोनेवालाजहाजरानी मंत्रालय
वीरेंद्र कुमारसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
राम मोहन नायडूनागरिक उड्डयन मंत्रालय
प्रह्लाद जोशीउपभोक्ता मंत्री, नवीन ऊर्जा विभाग
जुएल ओरांवआदिवासी मामलों के मंत्री
गिरिराज सिंहकपड़ा मंत्री
अश्विनी वैष्णवरेल, आईटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधियाटेलीकॉम मंत्रालय, नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के विकास मंत्री
भूपेंद्र यादवपर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावतकला पर्यटन और संस्कृति मंत्री
अन्नपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास मंत्री
किरण रिजिजूसंसदीय कार्य मंत्री, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम मंत्री
मनसुग मंडावियाश्रम और रोजगार, खेल मंत्री
जी किशन रेड्डीकोयला, खान मंत्री
चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण मंत्री
सीआर पाटिलजल शक्ति मंत्रालय
राव इंद्रजीत सिंहयोजना मंत्रालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री
जितेंद्र सिंहसाइंस एवं टेक्नोलॉजी ,अर्थ साइंस (स्वतंत्र प्रभार)
अर्जुन राम मेघवालकानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय कार्य राज्य मंत्री
प्रताप राव गनपतराव जाधवआयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्वास्थ्य राज्य मंत्री
जयंत चौधरीस्किल डेवलपमेंट (स्वतंत्र प्रभार), शिक्षा राज्य मंत्री
जितिन प्रसादवाणिज्य और आईटी के राज्य मंत्री
श्रीपद नाइकऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री
पंकज चौधरीवित्त राज्य मंत्री
कृष्ण पाल गुर्जरसहकारिता राज्य मंत्री
रामदास अठावलेसामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री
रामनाथ ठाकुरकृषि राज्य मंत्री
नित्यानंद रायगृह राज्य मंत्री
अनुप्रिया पटेलस्वास्थ्य और रसायन उर्वरक राज्य मंत्री
वी सोमन्नाजल शक्ति और रेल राज्य मंत्री
डॉ चंद्रशेखरग्रामीण विकास और दूर संचार राज्य मंत्री
एसपी सिंह बघेलमत्स्य पशुपालन, डेयरी राज्य मंत्री, पंचायती राज्य मंत्री
शोभा करांदजलेएमएसएमई राज्य मंत्री, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री
कीर्तिवर्धन सिंहपर्यावरण, विदेश राज्य मंत्री
बीएल वर्माउपभोक्ता, सामाजिक न्याय एवं धिकारिता राज्य मंत्री
शांतनु ठाकुरजहाजरानी राज्य मंत्री
सुरेश गोपीपेट्रोलियम और संस्कृति राज्य मंत्री
एल मुर्गनसंसदीय कार्य और आईटी राज्य मंत्री
अजय टम्मापरिवहन राज्य मंत्री
बंदी संजय कुमारगृह राज्य मंत्री
कमलेश पासवानग्रामीण विकास राज्य मंत्री
भागीरथ चौधरीकृषि राज्य मंत्री
सतीश चंद्र दुबेकोयला, खान राज्य मंत्री
संजय सेठरक्षा राज्य मंत्री
रवनीत सिंह बिट्टूखाद्य प्रसंस्करण उद्योग, रेलवे राज्य मंत्री
दुर्गा दास उइकेजनजातीय मामलों राज्य मंत्री
रक्षा खडसेयुवा एवं खेल मंत्रालय राज्य मंत्री
सुकांत मजूमदारशिक्षा, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री

सवित्री ठाकुर

महिला बाल विकास राज्य मंत्री
तोखन साहूआवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री

राजभूषण चौधरी

जल शक्ति मंत्रालय राज्य मंत्री
भूपतिराजू श्रीनिवास वर्माभारी उद्योग, इस्पात मंत्रालय राज्य मंत्री

हर्ष मल्होत्रा

कॉरपोरेट अफेयर्स, सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री
निमुबेन जयंतीभाई बंभाणियाउपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री
मुरलीधर मोहोलसहयोग, नागरिक उड्डयन मंत्रालय राज्य मंत्री
जॉर्ज कुरियनअल्पसंख्यक, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी व्यवसा राज्य मंत्री

पबित्रा मार्गेरिटा

विदेश राज्य मंत्री और कपड़ा मंत्रालय राज्य मंत्री

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427