Modi invitation for oath taking: मोदी को राष्ट्रपति से मिला सरकार बनाने का न्योता, शपथग्रहण के लिए मिला निमंत्रण

Modi invitation for oath taking: मोदी को राष्ट्रपति से मिला सरकार बनाने का न्योता, शपथग्रहण के लिए मिला निमंत्रण

Modi invitation for oath taking: NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद और सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, यहां राष्ट्रपति ने उनका अभिवादन किया और भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देकर उनका स्वागत किया.

इसके बाद राष्ट्रपति की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त होने और सरकार बनाने के लिए न्योता मिल गया है. अब NDA नई सरकार का गठन करेगी और शपथ ग्रहण 9 जून को होना तय हुआ है. इस मौके पर शुक्रवार शाम कार्यवाहक पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और इस दौरान सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने की जानकारी दी.

Modi invitation for oath taking: 18वीं लोकसभा कुछ कर गुजरने वाली लोकसभा है

18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने की इरादे वाली ये लोकसभा है. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद का ये पहला चुनाव है. ये एक प्रकार से वो 25 वर्ष हैं, जो हमारे अमृतकाल के 25 वर्ष हैं.2047 में जब देश आजादी की शताब्दी मनाएगा तो उन सपनों को पूरा करने का ये एक पड़ाव है. ‘

मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है, समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ साफ नजर आ रहा है. 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना अपने आप में देशवासियों के लिए गर्व की बात है.

Modi invitation for oath taking: भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है

भारत की जो वैश्विक छवि बनी है, दुनिया के लिए भारत एक विश्वबंधु के रूप में उभरा है. इसका मैक्सिमम एडवांटेज अब शुरू हो रहा है. मुझे पक्का विश्वास है कि ये 5 वर्ष, वैश्विक परिवेश में भी भारत के लिए बहुत उपयोगी होने वाले हैं.

Modi elected leader of parliamentary party: NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, मोदी चुने गए संसदीय दल के नेता,शाम 6 बजे करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात

आपको बताते चलें कि आज सुबह नरेंद्र मोदी संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद सबसे पहले वो लालकृष्‍ण आडवाणी से मिलने पंहुचे और वहां जाकर उनका आशीर्वाद लिया. नरेंद्र मोदी के मुख्‍यमंत्री बनने से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर में लालकृष्‍ण आडवाणी की बहुत ही महत्‍वपूर्ण रोल रहा है.

इसके बाद नरेंद्र मोदी मुरली मनोहर जोशी से भी मिलने उनके आवास गए.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427