मोहम्मद मुइज चुने गए मालदीव के नए राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
Maldiev: मालदीव में हुए राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार मोहम्मद मुइज(Mohammed Muiz) विजय हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने मोहम्मद मुइज को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट में कहा, “मालदीव के राष्ट्रपति चुने जाने पर मोहम्मद मुइज को बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत समय-परीक्षणित भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे समग्र सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
बता दें कि मालदीव और भारत के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. ऐसे में नई सरकार के साथ भारत के संबंधों को विस्तार मिलने की कम उम्मीद की जा रही है. क्योंकि, निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भारत समर्थक रहे हैं. हालांकि उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. वहीं प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज ने इस चुनाव में जीत हासिल की. जिन्हें चीनी समर्थक माना जाता है और वह हमेशा चीन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर देते हैं. मोहम्मद मुइज वर्तमान में देश की राजधानी माले के मेयर हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव में मोहम्मद मुइज को कुल 53 फीसदी वोट मिले हैं. जबकि मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह 46 फीसदी वोट हासिल कर चुनाव हार गए. बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज के बीच था. इस चुनाव को एक तरह से जनमत संग्रह माना जा रहा है क्योंकि मालदीव के लोग भारत और चीन में से किसे ज्यादा करीब रखना चाहते हैं, इस चुनाव से ये भी निर्धारित हो गया. क्योंकि दोनों प्रत्याशी (इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मोहम्मद मुइज) क्रमशः भारत और चीन के समर्थक हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को दूसरी बार वोट डाले गए. इससे पहले मालदीव में आठ सितंबर को मतदान हुआ था. जिसमें किसी भई पार्टी को 50 फीसदी वोट नहीं मिले थे.