Morpankhi plant: घर में लगाएं मोरपंखी पौधा, सुख-समृद्धि के साथ हर परेशानी होगी दूर
Morpankhi plant: आध्यात्मिक दृष्टि और वास्तु शास्त्र में मोरपंंखी पौधे को महत्वपूर्ण माना गया है. इसको भगवान कृष्ण का प्रतीक माना गया है. इस पौधे को घर में उचित दिशा में लगाने से आपके घर पर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है तो वहीं मां लक्ष्मी भी आपसे प्रसन्न होती हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोरपंखी पौधा घर में लगाने से ना केवल नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, बल्कि घर में सुख-सौभाग्य बना रहता है. लेकिन घर में मोरपंखी पौधा सही दिशा और स्थान पर लगाना जरूरी है अन्यथा इसका प्रभाव उल्टा हो सकता है.तो आइए जानते हैं वास्तु दोष निवारण के लिए घर में मोरपंखी पौधा लगाने की सही दिशा और तरीका…
Morpankhi plant: प्रवेश द्वार पर लगाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोरपंखी पौधे को घर के प्रवेश द्वार पर लगाना ही शुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है. जिससे घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती.
Morpankhi plant: उत्तर या पूर्व दिशा में लगाएं
अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए मोरपंखी पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर के सभी वास्तु दोषों का निवारण हो सकता है. पूर्व दिशा का संबंध प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य से होता है तो वहीं उत्तर में धन के देवता कुबेर जी और मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. इसलिए इन दोनों दिशाओं में मोरपंखी का पौधा लगाना सबसे शुभ प्रभाव देने वाला हो सकता है.
अगर आप घर के अंदर मोरपंखी पौधा लगाते हैं तो ऐसे स्थान पर रखें, जहां इस पौधे पर धूप लग सके, क्योंकि तभी इसका विकास ठीक से हो पाता है.
दांपत्य जीवन में सुख बनाए रखने के लिए मोरपंखी पौधे को जोड़े में लगाना शुभ माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और प्रेम बना रहता है, साथ ही आपका घर कलह-क्लेश से भी बचा रहता है.
Morpankhi plant: बीमारी से बचाता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप का लगाया हुआ मोरपंखी का पौधा सूख जाता है, तो इसके सूखते ही गमले में दूसरा मोरपंखी का पौधा लगा देना चाहिए. क्योंकि माना जाता है कि यह पौधा घर के सदस्यों को रोगों से बचाए रखता है. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इस पौधे को नियमित रूप से पानी देते रहें.
छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के लोगों में यदि अक्सर मनमुटाव रहता है और घर में तनाव का माहौल है, तो वास्तु के अनुसार मोरपंखी पौधे को लगाने से सुख-शांति और बरकत बनी रहती है.
Morpankhi plant: ग्रह दोष में भी मिलती है राहत
मोरपंखी का पौधा घर में लगाने से ग्रह दोष में भी राहत मिलती है. मोरपंखी का पौधा राहु से संबंधित सभी दोष दूर करने में काफी प्रभावशाली माना जाता है. माना जाता है कि इस पौधे के शुभ और सकारात्मक प्रभाव की वजह राहु के अशुभ प्रभाव बेअसर हो जाते हैं.
Shani Jayanti 2024: ज्येष्ठ अमावस्या पर पड़ रही शनि जयंती पर करें ये 6 काम, शनिदेव करेंगे हर परेशानी दूर
Morpankhi plant: बच्चों की बुद्धि होती है कुशाग्र
मोरपंखी का पौधा घर में लगाने से आपके बच्चों की बुद्धि तेज होती है. यह विद्या और बुद्धि बढ़ाने में मददगार माना जाता है. पूर्व दिशा में इस पौधे को लगाने से बच्चों की बुद्धि पर शुभ प्रभाव पड़ते हैं.