गौतम अडानी को पछाड़कर फिर भारत के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी

रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी (Reliance Owner Mukesh Ambani) एक बार फिर देश के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह जानकारी फोर्ब्स (Forbes) ने दी है. गौतम अडानी के शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ 83.9 अरब डॉलर हो गई है.

दूसरी ओर, रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 84.3 अरब डॉलर हो गई है. फोर्ब्स के मुताबिक, अडानी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10वीं नंबर हैं तो वहीं अंबानी 9वें नंबर पर. रिपोर्ट्स की मानें तो अडानी को बीते 24 घंटों में 10 अरब 10 अरब डॉलर का घाटा हुआ है.

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची

टॉप-10 अमीरों की सूची में सबसे पहले नंबर पर इस समय बर्नार्ड अर्नाल्ट बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 214 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर हैं एलन मस्क, जिनकी नेटवर्श 178.3 अरब डॉलर (Elon Musk Networth) है. इसके बाद, तीसरे नंबर पर 126.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस हैं.

वहीं 111.9 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन चौथे स्थान पर, 108.5 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे पांचवें और 104.5 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स छठे नबंर पर हैं. अमीरों की लिस्ट में सातवें स्थान पर 91.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ कार्लोस स्लिम हेलु हैं. 8वें स्थान पर 85.8 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज हैं और 9वें स्थान पर मुकेश अंबानी और 10वें स्थान पर गौतम अडानी हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427