Multani Mitti: त्वचा के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, गर्मी में इन 3 तरीकों से लगाएं
Multani Mitti: इस समय देश में पड़ रही गर्मी अपने चरम पर है. आफिस या काम पर जाने वाले लोगों को धूप से त्वचा पर रैशेज और सनबर्न हो रहे हैं .अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक बेहद असरदार नुस्खा. इस नुस्खें को आज़माने से सिर्फ आपको सनबर्न से छुटकारा ही नहीं मिलेगा बल्कि आपकी स्किन को ठंडक भी मिलेगी.
जी हां हम बात कर रहे हैं मुल्तानी मिट्टी की. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा और बालों के लिए पुराने जमाने से होता आ रहा है.
Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी में है अदभुत गुण
मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन से जुड़ी एलर्जी को दूर करने में मददगार साबित होती है. मुल्तानी मिट्टी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ मुहांसों, निशान, टैनिंग, आदि जैसी समस्याओं को भी दूर करती है. शरीर पर घमोरी होने पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से राहत और ठंडक मिलती है. इसको बालों में लगाने पर बाल काले और सॉफ्ट रहते हैं.
मुल्तानी मिट्टी में एक खास गुण ये है कि ये चेहरे में ठंडक पैदा करता है.दूसरा ये हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है जो कि स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है. ड्राई स्किन को नरिश करता है. ऑयली स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. मतलब हर प्रकार की त्वचा के लिए बेहतरीन काम करता है.
इस गर्मी में आप इसका कैसे करें इस्तेमाल. आइए बताते हैं आपकाे……..
Multani Mitti: नारियल तेल के साथ मुल्तानी मिट्टी लगाएं
गर्मी और तेज धूप से अगर आपको टैनिंग की समस्या हो गई है, तो ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी के साथ नारियल तेल का इस्तेमाल कर इस समस्या को दूर कर सकती हैं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी दो चम्मच, नारियल का तेल 1 चम्मच और चीनी को चौथाई चम्मच लें. इन सब चीजों को एक बॉउल में लें. इनका मिश्रण बनाकर अपने फेस पर लगाएं. 10-15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर हल्के हाथों से स्क्रब करके इसे साफ कर लें. पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें.
Multani Mitti: शहद और मुल्तानी मिट्टी
अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स या फिर दाने हो रहे हैं तो इसके लिए आप शहद और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपको जल्दी ही इससे छुटकारा दिला सकती हैं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी 2 चम्मच, शहद 1 चम्मच और हल्दी पाउडर 1 चम्मच लें. सबसे पहले एक कटोरी लें. इसमें मुल्तानी मिट्टी, शहद और हल्दी को मिक्स करें. अब इसका एक पेस्ट तैयार करें. फिर इसे 10-15 मिनट के लिए लगाए रखें. इसके बाद पानी की मदद से साफ कर लें.
Multani Mitti: दूध और मुल्तानी मिट्टी
दूध स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है. इसके साथ मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाने से चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल कम हो जाता है. जिसके कारण स्किन पर पिंपल्स की समस्या नहीं होती है. इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लेकर उसमें दूध डालकर एक मिश्रण तैयार करें. इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें. इसमें मुल्तानी मिट्टी और दूध मिलाएं. अब इसे एक पेस्ट की तरह तैयार कर लें. फिर चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें. चेहरा चमक उठेगा.
Multani Mitti: ऐसे भी लगा सकते हैं
चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप टमाटर के रस और चंदन का पाउडर मिलाकर चेहरे पर एक मास्क की तरह लगा सकते हैं. इसे सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
Blacken graying hair: सफेद होते बालों को घरेलू चीजों से करें काला, ये हेयर मास्क बदल देगा बालों की रंगत
चेहरे का रुखापन दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी, दूध और बादाम का पेस्ट बनाएं. पेस्ट बनाने के लिए रातभर बादाम को भिगोकर रखें. ये पेस्ट आपकी त्वचा का रुखापन दूर करेगा.