Narendar Modi Oath Ceremony: 9 जून को तीसरी बार नरेंद्र मोदी लेंगे PM पद की शपथ, इन 7 देशों के नेता होंगे शामिल

Narendar Modi Oath Ceremony: 9 जून को तीसरी बार नरेंद्र मोदी लेंगे PM पद की शपथ, इन 7 देशों के नेता होंगे शामिल

Narendar Modi Oath Ceremony: 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले पूर्ण बहुमत के बाद नरेंद्र मोदी 9 जून रविवार के दिन लगातार तीसरी बार पीएम पद का शपथ ग्रहण करने वाले हैं. 7 जून को हुए एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से उनको लोकसभा में सदन का नेता चुना लिया गया. अब रविवार के शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां चल रही हैं.

9 जून की शाम को नई सरकार शपथ लेगी. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के फ़ोरकोर्ट में होगा.

Narendar Modi Oath Ceremony: किनको भेजा गया न्योता

18वीं लोकसभा के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के प्रमुख बुलाए गए हैं.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू को आने का निमंत्रण दिया गया है.

बयान में कहा गया है कि इन नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

हालांकि बयान के अनुसार भारत सरकार ने पड़ोसी पाकिस्तान, चीन और म्यांमार को समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं दिया है.

केंद्र सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक़ शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले विदेशी नेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज देंगी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पड़ोसी देशों के नेताओं को भारत की ‘नेबरहुड पॉलिसी’ और ‘सागर’ विज़न के तहत बुलाया गया है.

इसके अलावा समारोह के लिए 8,000 से ज़्यादा मेहमानों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. सरकार की तरफ़ से मेहमानों की सूची तैयार कर निमंत्रण कार्ड भेज दिए गए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मेहमानों की सूची में वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार और प्रभावशाली लोग शामिल हैं.

Narendar Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने स्‍वीकारा निमंत्रण

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने शपथ ग्रहण समारोह में आने का भारत सरकार का न्योता स्वीकार कर लिया है.

मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मालदीव में भारत के हाई कमिश्नर मुनु महावर ने राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू को इसका निमंत्रण पत्र पेश किया.

मुनु महावर ने कहा कि पीएम मोदी को उम्मीद है कि मुइज़्ज़ू इस समारोह में उपस्थित रहेंगे. वहीं मुइज़्ज़ू ने कहा है कि इस ऐतिहासिक मौके़ का गवाह बनना उनके सम्मान की बात होगी.

उन्होंने कहा कि वो भारत के साथ अपने नज़दीकी संबंधों को और मज़बूत करने के लिए पीएम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं और उनकी ये यात्रा ये साबित कर देगी कि मालदीव-भारत संबंध सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

मोहम्मद मुइज़्ज़ू के मालदीव का राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्तों में तनाव बढ़ा है. राष्ट्रपति बनते ही मुइज़्ज़ू ने भारत से अपने सैनिक मालदीव से हटा लेने को कहा था.

बीते साल यूएई के दुबई में जलवायु शिखर सम्मेलन COP28 के इतर मोदी और मुइज़्ज़ू की पहली मुलाक़ात हुई थी. दोनों के बीच इस दौरान आपसी सम्बंधों को गहरा करने और विकास में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

Narendar Modi Oath Ceremony: शेख हसीना पहुंची दिल्‍ली

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना पहली विदेशी शख्सियत हैं जो शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत पहुंची हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय द्वारा की गई.इससे पहले बांग्लादेश से छपने वाले अख़बार द डेली स्‍टार ने लिखा था कि शेख़ हसीना शनिवार को राजधानी ढाका से विमान बांग्लादेश एयरलाइन्स की एक उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं.

Narendar Modi Oath Ceremony: पुष्प कमल ‘प्रचंड’ भी होंगे शामिल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.इससे पहले दाहाल ने फ़ोन पर पीएम मोदी से बात की थी और उन्हें मुबारकबाद दी थी. उन्होंने कहा कि वो नेपाल-भारत संबंधों को और अधिक गहरा बनाने की दिशा में वो भारत की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं.

मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने फ़ोन पर मोदी को मुबारक़बाद दी थी. इसकी जानकारी श्रीलंकाई राष्ट्रपति के मीडिया डिवीज़न ने दी थी.

मीडिया डिविजन ने बताया कि बातचीत के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया था.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समारोह में शामिल होने के लिए 9 जून को दिल्ली पहुंचेंगे.

सेशेल्स में भारत के हाई कमीशन ने इसकी पुष्टि की है कि वहां के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़ मोदी और उनकी सरकार के नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

दूतावास ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी कर कहा कि शपथ ग्रहण समारोह उप-राष्ट्रपति सेशेल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए 9 जून को दिल्ली पहुंचेंगे.

New government in Odisha: ओडिशा में 24 साल बाद नई सरकार, नवीन कैसे हार गए ओडिशा, क्या है राजनीतिक समीकरण

Narendar Modi Oath Ceremony: 2014, 2019 में कौन-कौन हुए थे शामिल

साल 2014 में, नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देशों तक पहुंचने की एक बड़ी पहल के तहत, अपने शपथ ग्रहण समारोह में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सभी सार्क नेताओं को आमंत्रित किया था. इस बीच, 2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (BIMSTEC) के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था.  BIMSTEC एक क्षेत्रीय संगठन है जिसमें 7 सदस्य देश शामिल हैं – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427