National Testing Agency: क्या है NTA, कौन-कौन सी परीक्षाओं का कराती है आयोजन
National Testing Agency: नीट यूजी 2024 के रिजल्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी है. एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है, जिसे छिपाया जाए. रिजल्ट तैयार हो जाता है तो हम घोषित कर देते हैं. हमने 4700 सेंटर पर ये एग्जाम करवाया था. हमने 4 जून को परिणाम घोषित किया था. NTA एक ट्रांसपेरेंट ऑर्गनाइजेशन है और हम सभी चैलेंज को एड्रेस करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, ” हायर मार्क्स और टॉपर पर सवाल उठ रहे थे… ये सबसे बड़ा एग्जाम है 24 लाख कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया. 1600 कैंडिडेट ऐसे थे जिनको गलत पेपर मिला, उनको पूरा समय नहीं मिला. कई सारी जगह पर ऐसा हुआ के छात्रों को पूरा समय नहीं मिला.
National Testing Agency: क्या था मामला
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक NEET यूजी का रिजल्ट इन दिनों सुर्खियों में है. रिजल्ट में 67 कैंडिडेट्स के 100 फीसदी नंबर प्राप्त करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है. ये पहला मौका है जब नीट यूजी में इतनी बड़ी संख्या में टॉपर बने हैं. इसको लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
छात्र पेपर लीक होने के साथ ही धांधली का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर आज यानी शनिवार को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित की गई, जिसमें सभी आरोपों को खारिज कर दिया गया. एनटीए ने कहा कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है. तय मानक के तहत ही एग्जाम हुआ.
उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति ने प्रेस कॉन्फ्रेस में NEET परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा तय मानक के तहत हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 कैंडिडेट्स तक सीमित है.
इसके साथ ही शिक्षा सचिव संजय मूर्ति ने कहा कि 1563 बच्चों को नीट में ग्रेस मार्क्स मिले हैं. इनमें से 790 बच्चे ग्रेस मार्क्स से क्वालिफाई हुए हैं. वहीं बाकी सभी के मार्क्स या तो निगेटिव में ही रहे या वो पास नहीं हो सके. इसमें ओवरऑल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. उन्होंने बताया कि हर बच्चे का ग्रेस मार्क्स अलग-अलग होता है.
National Testing Agency: NEET 2024- क्या हैं आरोप
- नीट 2024 का पेपर लीक हुआ.
- नीट एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी हुई.
- एक ही सेंटर से 6 टॉपर कैसे निकले.
- नीट में दो स्टूडेंट्स को 718 और 719 नंबर कैसे मिले.
- पहली बार नीट में ग्रेस मा्क्स क्यों दिए गए.
- पहले 14 जून को रिजल्ट आना था, फिर अचानक लोकसभा रिजल्ट वाले दिन 4 जून को क्यों निकाल दिया गया.
National Testing Agency: क्या है NTA
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) राष्ट्रीय स्तर पर JEE-मेन्स समेत कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराती है. NTA को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और फैलोशिप देने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमुख, विशेषज्ञ, स्वायत्त और आत्मनिर्भर परीक्षा संगठन के रूप में स्थापित किया गया था.
नवंबर, 2017 में केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय ने NTA का गठन किया था.
NTA का उद्देश्य प्रवेश और भर्ती के उम्मीदवारों की योग्यता का आंकलन करने के लिए पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों की परीक्षा का आयोजन कराना है. परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों और आयोजन के लिए संस्थानों की पहचान करना भी NTA का काम है.
इसके अलावा परीक्षा का सिलेबस, मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर आदि जारी करना भी NTA की जिम्मेदारी है. परीक्षाओं की आधिकारिक अधिसूचना और आवेदन पत्र आदि भी NTA जारी करती है.
National Testing Agency: NTA में शामिल सदस्य कौन होते हैं
इसकी नौ सदस्यीय कोर टीम में टेस्ट आइटम राइटर्स, शोधकर्ता और मनोचिकित्सक और शिक्षा विशेषज्ञ शामिल होते हैं. इस संस्था के अध्यक्ष का चयन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय करता है.
Fennel Seeds Benefits: सौंफ में है इतने गुण, जानकर हो जाएंगे हैरान,आज ही डाइट में करें शामिल
National Testing Agency: किन परीक्षाओं का कराता है आयोजन
NTA ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स का आयोजन साल में दो बार कराती है. साथ ही NTA UGC-NET और नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET-UG), कॉमन मैनेजमेंट कम एडमिशन टेस्ट (CMAT) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) का आयोजन भी NTA कराती है.