बिधूड़ी पर हंगामे के बीच दानिश अली के घर पहुंचे राहुल

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। आज दिनभर मचे बवाल के बाद कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर पर कहा कि BSP सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर राहुल गांधी पहुंचे। कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे। रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।

रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद पर भी हमला बोला है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कल लोकसभा में जब भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी अपशब्द बोल रहे थे और अपनी ज़बान से ज़हर उगल रहे थे तब दो पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉ. हर्षवर्धन अपने सहयोगी की आपत्तिजनक बातों पर बेशर्मी से हंस रहे थे। लोकतंत्र और संसदीय परंपरा को कलंकित करने वाले इस मामले में ये दोनों भी उतने ही निंदा के पात्र हैं जितने कि बिधूड़ी। वहीं इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख ने भी अपनी पार्टी के लोकसभा सांसद के खिलाफ इस बयान की निंदा की। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी भी मांगी है। लेकिन पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427