Navratra 2019: इन चीजों के बिना नवरात्र में देवी मां की पूजा अधूरी
Navratri 2019: 6 अप्रैल से नवरात्र शुरु होने वाले है। जिसकी तैयारी मंदिरों के साथ-साथ व्रत रखने वाले लोगों के घरों में भी शुरु हो गई है। जिससे मां की पूजा करते समय किसी भी चीज की कमी न हो। लेकिन कई बार होता है कि पूजन करते समय कुछ ऐसी रह जाती है। जिसके कारण बाद में आपको पछतावा होता है कि वो चीज होती तो देवी मां अवश्य प्रसन्न हो जाती।
माता के दरबार को सजाने के साथ-साथ कलश स्थापना, पूजन में बहुत सारी चीजों की जरुरत होती है। अगर आप नहीं चाहते है कि इन चीजों को भूलें तो पढ़ लें पूरी लिस्ट। जिससे मां की पूजन करते समय किसी चीज की कमी न हो।
मिट्टी का कलश और ढकन के लिए ढक्कन, जौ, साफ मिट्टी, रक्षा सूत्र, लौंग इलाइची, रोली और कपूर, आम के पत्ते, पान के पत्ते, साबुत सुपारी, अक्षत, नारियल, फूल, फल, ढक्कन में भरने के लिए चावल या फिर गेंहू।
मां के श्रृंगार का सामान
माता के श्रृंगार का सामान बेहद जरूरी है। इसमें आप लाल चुनरी के साथ लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, मेहंदी, आलता और बिंदी, शीशा, कंघी भी शामिल करें।
पूजा के प्रसाद
फूलदाना, मिठाई, मेवा, फल, इलायची, मखाना, लौंग, मिस्री होनी चाहिए।
अखंड ज्योति के लिए सामग्री
नौ दिन अखंड ज्योति अगर आप जला रहे तो आप शुद्ध घी, बड़ा दीपक (पीतल), बाती और थोड़े चावल।
हवन के लिए
हवन कुंड, रोजाना लौंग के 9 जोड़े, कपूर, सुपारी, गुग्गुल, लोबान, घी, पांच मेवा, चावल, आम की लकड़ी आदि।
कन्या पूजन के लिए
कन्याओं के लिए वस्त्र, प्लेट, उपहार, अनाज आदि।