छत्तीसगढ़ में शपथ से पहले नक्सली हमला, एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के पहले नक्सली हमले की खबर आ रही है. नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के आमदई खदान में नक्सलियों ने ये हमला किया. इसके लिए नक्सलियों ने यहं पर पहले से ही IED प्लांट किया था. IED की चपेट में आने से CAF 9वीं बीएन बटालियन के जवान कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए. वहीं इस घटना में आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं. जिले के SP पुष्कर शर्मा ने हमले की इस नक्सली हमले की पुष्टि की है.