सुप्रिया सुले को लेकर एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने दिया बड़ा बयान

Maharastra: पिछले दिनों एनसीपी में उठा तुफान अब लगभग शांत हो चुका है। शरद पवार के अध्‍यक्ष पद को छोड़ना फिर कार्यकर्ता के मान-मनौव्‍वल पर वापस आ जाना शरद पवार का दांव कहा जा सकता है। पर इन सब के बीच सत्‍ता की कुर्सी सौंपने की कवायद में दो नाम उभर कर सामने आए। एक शरद पवार के भतीजे अजीत पवार तो दूसरा सुप्रिया सुले। अजीत पवार के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शरद पवार के वापस अध्‍यक्ष पद पर आने से खुश नहीं हैं। तो दूसरी तरफ सुप्रिया सुले ने फ्रंट पर आकर इन संभावनों को विराम दे दिया है।

बारामती सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं और वो अपना पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव 2024 पर केंद्रित करेंगी.

शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सुप्रिया को सात बार सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना गया है. इसी के साथ शरद पवार ने यह भी संकेत दिया कि बारामती सांसद सुप्रिया सुले भविष्य में यह जिम्मेदारी ले सकती हैं. वहीं सुप्रिया के मुताबिक वो अभी लोकसभा चुनाव को लेकर ज्यादा फोकस हैं और किसी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं.

शरद पवार ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी यानी एमवीए (कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी) को लेकर कहा कि जल्द ही पुणे, नासिक और कोल्हापुर में वज्रमूठ रैली के आयोजन की तारीखों का एलान किया जा सकता है. बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद एमवीए ने थोड़े समय के लिए रैलियों को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद अब फिर से तारीखों का एलान किया जाएगा, क्योंकि शरद पवार ने अपने इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427