एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव के दिए संकेत
Mumbai: शरद पवार ने मुंबई में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में कुछ ऐसा कहा जिससे यह कयास लगाए जाने लगा कि महाराष्ट्र की सियासत में कुछ न कुछ बड़ा होने वाला है। भतीजे अजीत पवार की मुख्यमंत्री पद के लिए सुगबुगाहट का दौर चल ही रहा है। उसी बीच में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है। शरद पवार के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि आनेवाले दिनों में एनसीपी में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
वहीं राज्य भर में अजित पवार के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके सीएम पद को लेकर पोस्टर्स लगाने पर अजित पवार ने कहा कि जो पोस्टर लगाया जा रहा है उसे बंद करें। मैंने कभी नहीं कहा कि ऐसे पोस्टर लागया जाए। दरअसल बुधवार को मुंबई में एनसीपी के यूथ विंग का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का नाम था युवा मंथन। इसी कार्यक्रम में NCP के जो पोस्टर्स लगे हैं उनमें लिखा है कि अजित पवार मुख्यमंत्री बनते हैं तो क्या होगा? यानी अजित पवार सीएम बनने के बाद कौन-कौन से काम करेंगे।
वहीं सूत्रों ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बड़े बदलाव हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव के तहत अजीत पवार बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। नए समीकरणों में दवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल सकते हैं जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिल सकती है। अजित पवार के इन पोस्टर्स की वजह से महाविकास आघाडी के साथी दल कांग्रेस और ठाकरे सेना में बेचैनी बढ़ गई है।