बिहार में सेट हुआ NDA का फॉर्मूला, हाजीपुर से चिराग पासवान लड़ेंगे चुनाव,पशुपति को मिला राज्यपाल का ऑफर
New Delhi: बिहार में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जो संस्पेस बना हुआ था उसका निपटारा आज जेपी नड्डा के साथ चिराग पासवान की बैठक के बाद लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो बीजेपी ने लोजपा के चिराग पासवान के झोली में 5 सीटें देने का मन बना लिया है. अब यह करीब करीब तय हो गया है कि चिराग पासवान हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे और उन्हें अपने पिता की विरासत से अब कोई जुदा नहीं कर सकता. बताया जा रहा है कि पशुपति कुमार पारस को भाजपा ने राज्यपाल बनने का आफर दिया है और प्रिंस पासवान को बिहार सरकार में मंत्री बनाने का भी भरोसा दिया गया.
बताया जा रहा है कि सीटों के नए फॉर्मूले के अनुसार हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को 1 सीट को मिल सकती है. दूसरी ओर, चिराग पासवान को 5 सीटें देने पर सहमति बनी है तो जेडीयू 16 सीटों पर ताल ठोक सकती है. दूसरी ओर, पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है. हालांकि पशुपति कुमार पारस को राज्यपाल और उनके बेटे को नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री बनाने की बात कही गई है.
स्वर्गीय रामविलास पासवान के दिवंगत भाई रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस पासवान, चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं. पिछली बार प्रिंस राज समस्तीपुर से उपचुनाव जीतकर सांसद चुने गए थे लेकिन 2021 में जब लोजपा टूट गई थी तो वे पशुपति कुमार पारस के खेमे में चले गए थे.