UNSC में भारत जैसे बेहतर प्रतिनिधि की जरूरत-संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी का बड़ा बयान सामने आया है. कोरोसी ने कहा कि सुरक्षा परिषद में भारत जैसे बेहतर प्रतिनिधियों की जरूरत है. भारत निश्चित रूप से यह मानता है कि वो दुनिया के कल्याण में अपना अहम योगदान दे सकता है. भारत का भविष्य निश्चित रूप से पहले की तुलना में बहुत अलग होगा.
पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस पर शामिल होने से पहले कोरोसी ने जब मैं भारत दौरे पर गया था तो प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मेरे ऊपर उनका गहरा प्रभाव पड़ा. सुरक्षा परिषद जो आज हमारे पास है वो दशकों पहले हमकों विरासत में मिली है. जो कि शक्ति के अलग-अलग संतुलन को दर्शाती है. हालांकि, उस समय भारत बड़े देशों में शामिल नहीं था.
उन्होंने कहा कि भविष्य निश्चित रूप से अतीत से बहुत अलग होगा. हमारे सदस्य देश भी यही सोचते हैं और धारणा रखते है कि हमें बेहतर प्रतिनिधि की जरूरत है. इसमें वो देश शामिल हैं जिनके पास शांति की बड़ी जिम्मेदारी है. जनता की भलाई करने की जिम्मेदारी है और भारत निश्चित रूप से यह मानता है कि वो विश्व के कल्याण में अपना अहम योगदान दे सकता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने आगे बताया कि पीएम मोदी दूरदृष्टि रखने वाले, रणनीतिक सोच रखने वाले और राष्ट्र की परंपरा को अपने साथ लाने वाले व्यक्ति और ऐसे व्यक्ति जो स्पष्ट हो कि आधुनिक भारत कहां दिखना चाहिए, उनसे मुलाकात के बाद मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यहां आने वाले दुनिया के बेहत सम्मानित नेताओं में से एक हैं.