नेतन्याहू ने गाजा में कुछ घंटे के लिए सैन्य अभियान रोकने पर जताई सहमति
Israel-Hamas war: पिछले एक महीने से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस बीच इजरायल गाजा पट्टी में अपने हमले की कार्रवाई को कुछ घंटे रोकने के लिए सहमत हो गया है।इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह गाजावासियों को लड़ाई से दूर रखना चाहते हैं और उन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकलने का मौका दिया जाएगा।दूसरी ओर गाजा में इजरायल ने शुक्रवार को कम से कम 3 अस्पतालों और उसके आसपास हवाई हमले किए हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक बार फिर दोहराया है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहेगी और ये युद्ध पूरी तरह से नहीं रुकेगा।उन्होंने कहा, “हम गाजा पर कब्जा नहीं चाहते हैं। हम बस गाजवासियों को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।”उन्होंने कहा, “हमास के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। यहां कुछ घंटों में हम लड़ाई वाले क्षेत्र से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना चाहते हैं और हम ऐसा ही कर रहे हैं।”
इजरायल ने अस्पतालों किए हवाई हमले- गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा के अधिकारियों ने कहा कि इजरायल ने शुक्रवार को कम से कम 3 अस्पतालों पर हवाई हमले किए, जिससे फिलिस्तीनी एन्क्लेव की अनिश्चित स्वास्थ्य प्रणाली पर और दबाव पड़ा है।गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने बताया कि इजरायली बलों ने पिछले 24 घटें में कई अस्पतालों पर एक साथ हवाई हमले किए, जिनमें गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल अल शिफा भी शामिल है।उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में हजारों लोगों ने शरण ले रखी है।
द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, IDF का कहना है कि हमास गाजा पट्टी में नागारिकों को अपनी आतंकवादी गतिविधियों के लिए मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।IDF ने अपने बयान में कहा कि शिफा अस्पताल के आसपास हमास की खुफिया गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है और 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले की योजना यहां से ही बनाई गई थी, जिसमें लगभग 1400 नागरिक मारे गए थे।
युद्ध में अब तक 12,000 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर से इजरायल-हमास युद्ध जारी है। इस लड़ाई में अब तक 12,038 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल के हमलों में अब गाजा में 10,500 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 4,237 बच्चों भी शामिल हैं।इजरायल के हमलों में गाजा में 6,360 बच्चों समेत कुल 25,405 लोग घायल भी हुए हैं।दूसरी ओर इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,600 घायल हुए हैं, जबकि हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे जा चुके हैं।